Edited By Kailash Singh, Updated: 28 Jul, 2025 05:47 PM

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए आमजन ने अपनी समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। जनसुनवाई में आए लोगों ने मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, नाली और स्थानीय प्रशासन...
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नागरिकों की समस्याएं सुनी
जयपुर, 28 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए आमजन ने अपनी समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। जनसुनवाई में आए लोगों ने मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, नाली और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी समस्याएं रखीं। उपमुख्यमंत्री ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर त्वरित समाधान के लिए कहा। दिया कुमारी ने कहा कि - जन समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेशवासियों को राहत देने और शासन की संवेदनशीलता को धरातल तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह जनसुनवाई आयोजित की जाती है। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से जनसुनवाई करती हैं, जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी व्यक्तिगत या सामूहिक समस्याओं को लेकर आते हैं। उपमुख्यमंत्री स्वयं सभी प्रकरणों की निगरानी करती हैं और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश देती हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं को केवल कागज़ों में दर्ज न करें, बल्कि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई में उमड़ी भीड़ ने इस प्रक्रिया में विश्वास जताया और समाधान की तत्परता के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया।