बूंदी में लाखेरी उपखंड कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रीडर और संविदाकर्मी कम्यूटर ऑपरेटर 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप

Edited By Chandra Prakash, Updated: 31 Jul, 2025 02:28 PM

big action of acb in lakheri subdivision office in bundi

राजस्थान के बूंदी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय, लाखेरी में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मवीर सिंह हाडा ने एक संविदाकर्मी के माध्यम से...

जयपुर, 31 जुलाई 2025 । राजस्थान के बूंदी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय, लाखेरी में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मवीर सिंह हाडा ने एक संविदाकर्मी के माध्यम से परिवादी से ₹35,000 की रिश्वत ली, जिसे ACB की ट्रैप टीम ने मौके पर ही धर दबोचा।

क्या है पूरा मामला ?
ACB मुख्यालय के निर्देश पर ACB इकाई बूंदी द्वारा की गई इस कार्रवाई में सामने आया कि भारतमाला सड़क परियोजना के तहत आवाप्तशुदा ज़मीन के मुआवज़े के दावे को परिवादी के पक्ष में करवाने के एवज में आरोपी कर्मवीर सिंह हाडा रिश्वत मांग रहा था। परिवादी ने पहले ₹50,000 की मांग की शिकायत की थी, जिसके बाद ACB ने प्लान के तहत जाल बिछाया।

इस मामले में आरोपी कर्मवीर सिंह ने रिश्वत की राशि संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर शिव महेश योगी के माध्यम से ली। दोनों को ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

ACB की टीम ने कैसे दी दबिश ?
यह कार्रवाई कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक श्री आनंद शर्मा के सुपरविजन में तथा बूंदी ACB अधिकारी श्री हरीश भारती (उप पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में की गई। ट्रैप टीम में श्री ज्ञानचंद (उप अधीक्षक), श्री इस्माईल अंसारी (सहायक उप निरीक्षक) समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच प्रक्रियाएं भी शुरू कर दी गई हैं।

मुख्य बिंदु: 
50,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी
35,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
कनिष्ठ लिपिक व संविदाकर्मी दोनों गिरफ्तार
ACB की टीम ने बूंदी में की बड़ी कार्रवाई

राज्य में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। यह घटना फिर से यह साबित करती है कि रिश्वत मांगने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। जनता से अपील है कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की जानकारी तुरंत ACB को दें।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!