कॉग्निवेरा स्टैलियन्स ने चिंकारा कप सेमीफाइनल में दर्ज की बड़ी जीत, फाइनल में एंट्री

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 13 Sep, 2025 08:53 PM

cognivera stallions enter final of chinkara cup after big win

चिंकारा कप का सेमीफाइनल शनिवार को जयपुर के प्रतिष्ठित 61 कैवलरी ग्राउंड में खेला गया, जिसमें कॉग्निवेरा स्टैलियन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हल्दीघाटी पोलो टीम को 13–4.5 के अंतर से मात दी।

जयपुर: चिंकारा कप का सेमीफाइनल शनिवार को जयपुर के प्रतिष्ठित 61 कैवलरी ग्राउंड में खेला गया, जिसमें कॉग्निवेरा स्टैलियन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हल्दीघाटी पोलो टीम को 13–4.5 के अंतर से मात दी।

टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सवीर गोदारा, शमशीर अली, अर्जेंटीना के बाउतिस्ता अल्बेरदी और आर्यमान ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। शमशीर अली का अनोखा अंदाज़, जिसमें उन्होंने गेंद को हवा में टैप कर खेला, मैच का मुख्य आकर्षण रहा।

मैच के बाद 16 वर्षीय सवीर मेहराज गोदारा ने कहा— 

“मैच शानदार रहा। टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और हम फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें जीत की पूरी उम्मीद है।”

इससे पहले भी कॉग्निवेरा स्टैलियन्स ने आर्मी कमांडर कप में थंडरबोल्ट पोलो टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

टीम के प्रमुख खिलाड़ी बाउतिस्ता अल्बेरदी ने भारत में पोलो के बढ़ते उत्साह पर कहा—
“भारत में पोलो खेलने का अनुभव प्रेरणादायक है। जयपुर एक बड़ा पोलो हब बनकर उभर रहा है, जो सीखने और प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतरीन जगह है।”

कॉग्निवेरा आईटी कंपनी के सीईओ कमलेश शर्मा ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा—
“हमारी टीम का फाइनल में पहुँचना गर्व का विषय है। खिलाड़ियों ने मेहनत और टीम भावना से यह मुकाम हासिल किया है और हमें भरोसा है कि वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”

लगातार बेहतरीन प्रदर्शन और मजबूत टीमवर्क के दम पर कॉग्निवेरा स्टैलियन्स अब चिंकारा कप के फाइनल में ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!