Edited By Raunak Pareek, Updated: 03 Jan, 2025 12:13 PM
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं। मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए आश्वासन दिया कि...
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा गृह का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत की और ठंड से राहत के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा, "इस कड़ाके की ठंड में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारी नगर पालिका ने नाइट शेल्टर होम बनाए हैं और वहां बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही, सद्भावना केंद्रों के माध्यम से भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है।"
इसके अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2025 सभी प्रदेशवासियों के लिए नई ऊर्जा, संकल्प और उत्साह से भरा होगा और विकसित राजस्थान की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने आशा जताई कि नववर्ष प्रदेश के लिए उपलब्धियों और खुशहाली का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा पत्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने नववर्ष के पत्र में वर्ष 2024 को देश और राजस्थान के लिए उपलब्धियों और गर्व का वर्ष बताया। उन्होंने कहा,
"यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।"
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद करोड़ों देशवासियों की अभिलाषा पूरी होने का प्रतीक है।
राजस्थान की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,
"वर्ष 2024 प्रदेश के लिए भी उपलब्धियों से भरा रहा। वर्षों से लंबित ईआरसीपी (पीकेसी) लिंक परियोजना की सौगात हमें इस वर्ष मिली। इसके अलावा, देवास परियोजना का काम शुरू होने और यमुना जल समझौते ने प्रदेश के विकास और जल संकट के स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त किया।"
मुख्यमंत्री ने इस वर्ष को प्रदेश की तरक्की और नई शुरुआत का प्रतीक बताया और सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने पेपरलीक पर कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार बनने के बाद हमने युवाओं को पेपरलीक के काले साये से मुक्त करते हुए भर्ती माफिया तंत्र को समाप्त किया और पेपरलीक-मुक्त परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पहली बार भर्ती परीक्षाओं का दो साल का कैलेंडर जारी किया, जिससे युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन’ का आयोजन किया गया, जिसमें 35 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।