विकसित भारत में पुलिसिंग पर राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 8 से, सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 07:50 PM

state level police conference on policing in a developed india in jaipur

जयपुर। ‘‘विकसित भारत में पुलिसिंग’’ विषय पर आधारित राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन 8 और 9 जनवरी को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में किया जाएगा। दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भविष्य की चुनौतियों, आधुनिक तकनीक, जनोन्मुख पुलिसिंग और सुरक्षा...

जयपुर। ‘‘विकसित भारत में पुलिसिंग’’ विषय पर आधारित राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन 8 और 9 जनवरी को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में किया जाएगा। दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भविष्य की चुनौतियों, आधुनिक तकनीक, जनोन्मुख पुलिसिंग और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन होगा।

 

राजस्थान पुलिस अकादमी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक संजीव कुमार नार्जरी ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। उद्घाटन सत्र में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग भास्कर ए. सावंत भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, जयपुर मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सभी रेंज आईजी, जिला पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में भाग लेंगे।

 

उन्होंने बताया कि देश में पुलिस सम्मेलनों की परंपरा की शुरुआत 12 जनवरी 1950 को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा की गई थी। इसी क्रम में नवंबर 2025 में रायपुर (छत्तीसगढ़) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 60वां राष्ट्रीय डीजी/आईजी पुलिस सम्मेलन आयोजित हुआ था। उसी सम्मेलन की सिफारिशों के अनुक्रम में यह राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

 

दो दिनों में कुल 10 सत्र आयोजित होंगे। 8 जनवरी को पहले सत्र में साइबर अपराध की चुनौतियां, सावधानियां और समाधान पर व्याख्यान होगा। दूसरे सत्र में 60वें राष्ट्रीय डीजी/आईजी सम्मेलन के प्रमुख बिंदुओं की डीब्रीफिंग की जाएगी। तीसरे सत्र में पुलिस थानों के सुदृढ़ीकरण और उन्हें जनोन्मुख बनाने पर चर्चा होगी। चौथे सत्र में पुलिसिंग रोडमैप–विजन 2047 प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि पांचवें सत्र में वैश्विक परिदृश्य में काउंटर टेररिज्म की चुनौतियों पर मंथन होगा।

 

9 जनवरी को महिला सुरक्षा, जन आंदोलनों से निपटने की रणनीति, फोरेंसिक क्षमता सुदृढ़ीकरण, ड्रग्स व नारकोटिक्स की समस्या और आपदा प्रबंधन जैसे अहम विषयों पर सत्र आयोजित होंगे। सम्मेलन की तैयारियां राजस्थान पुलिस अकादमी में जोर-शोर से चल रही हैं और इसे भविष्य की पुलिसिंग के लिए एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!