भीलवाड़ा रसद विभाग की कार्रवाई, घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर 17 सिलेंडर किए जब्त

Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Jul, 2025 11:18 AM

action by bhilwara logistics department

अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग में लिए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध इस्तेमाल को लेकर रसद विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने विभिन्न जगहों से 17 सिलेंडर जब्त कर मोदी गैस एजेंसी को सुपुर्द किए। रसद विभाग ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध उपयोग...

भीलवाड़ा, 18 जुलाई 2025। अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग में लिए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध इस्तेमाल को लेकर रसद विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने विभिन्न जगहों से 17 सिलेंडर जब्त कर मोदी गैस एजेंसी को सुपुर्द किए। रसद विभाग ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध उपयोग के खिलाफ पंजाब केसरी में खबर का प्रकाशन हुआ था । जिसके बाद जिला कलेक्टर ने रसद विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए ।

जिसके तहत आज जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्र के निर्देशन में 4 स्थानों पर की गई। मंगलवार को विभिन्न स्थानों से कुल 17 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। यह कार्रवाई उन सूचनाओं के आधार पर की गई, जिनमें घरेलू गैस सिलेंडरों का अनधिकृत रूप से व्यावसायिक उपयोग किए जाने की जानकारी मिली थी।

विभाग की टीम ने नेहरू गार्डन के सामने लक्ष्मी सिगड़ी रेस्टोरेंट से , तंबोली नमकीन से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए के यहां कार्यवाही कर स्थित घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जिन्हें गुलाब गैस एजेंसी, अजमेर के सुपुर्द कर दिया गया।

जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। इस मामले में ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 के तहत जिला कलेक्टर के न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।

रसद विभाग ने स्पष्ट किया है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान यह साबित करता है कि विभाग जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!