भीलवाड़ा में पतंग लूट का विवाद बना खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Edited By Anil Jangid, Updated: 15 Jan, 2026 04:28 PM

kite dispute in bhilwara escalates one dead another critically injured

भीलवाड़ा। मकर संक्रांति के उल्लास और पतंगबाजी के बीच भीलवाड़ा शहर में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बच्चों के बीच कटी हुई पतंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में बदल गई। इस झगड़े में एक युवक की मौत हो...

भीलवाड़ा। मकर संक्रांति के उल्लास और पतंगबाजी के बीच भीलवाड़ा शहर में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बच्चों के बीच कटी हुई पतंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में बदल गई। इस झगड़े में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार शाम को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कावा खेड़ा इलाके की है।

बच्चों के विवाद से भड़की हिंसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अख्तर और भोलू राम रेगर के बच्चों के बीच पेच लड़ने से कटकर गिरी पतंग को लूटने को लेकर विवाद हो गया। शुरुआत में यह बच्चों तक सीमित रहा, लेकिन जल्द ही दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और हाथापाई हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। त्योहार के दिन अचानक हुए इस हिंसक घटनाक्रम से स्थानीय लोग भी सहम गए।

एक युवक की मौत, दूसरा घायल

मारपीट के दौरान अख्तर अली पुत्र गफ्फार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से भोलू राम पुत्र हजारी रेगर के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस बल तैनात, हालात तनावपूर्ण

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अस्पताल परिसर और घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

पुलिस जांच में जुटी

भीलवाड़ा के डिप्टी पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद बच्चों के बीच पतंग को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में बड़ों के बीच हिंसक झगड़े में बदल गया। मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।

त्योहार पर पसरा मातम

युवक की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में समाजजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मकर संक्रांति जैसे खुशियों के पर्व पर हुई इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। पुलिस प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!