भीलवाड़ा की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ: महापौर

Edited By Anil Jangid, Updated: 19 Jan, 2026 07:55 PM

50 electric buses to hit bhilwara roads soon rural areas to benefit mayor

भीलवाड़ा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच आवागमन को सुगम, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में भीलवाड़ा नगर निगम एक बड़ी पहल करने जा रहा है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नगर निगम को 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भीलवाड़ा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच आवागमन को सुगम, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में भीलवाड़ा नगर निगम एक बड़ी पहल करने जा रहा है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नगर निगम को 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस योजना से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्हें रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा जैसी सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय तक आना-जाना पड़ता है।

 

महापौर राकेश पाठक ने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित योजना को इसी माह शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बस स्टैंड और डिपो का निर्माण अंतिम चरण में है। यह डिपो रिंग रोड पर भाजपा कार्यालय के निकट एवं टंकी के बालाजी के सामने विकसित किया जा रहा है। यहां ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

 

करीब 16,742 वर्ग मीटर भूमि पर बन रहे इस आधुनिक बस स्टैंड से शहर से लेकर आसपास के गांवों तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ना है, जिससे नौकरीपेशा लोगों, मजदूर वर्ग, विद्यार्थियों और आम यात्रियों को सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा मिल सके।

 

ई-बसें नीले रंग की होंगी और इनमें यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। सभी बसें एयर कंडीशनर से युक्त होंगी और इनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सफर अधिक सुरक्षित बनेगा। जिला परिवहन विभाग द्वारा बसों के रूट का सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि शहर के विस्तार और बढ़ती आबादी के अनुरूप प्रभावी रूट तय किए जा सकें।

 

नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह योजना भीलवाड़ा के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को नई दिशा देगी। इससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि ईंधन की बचत के साथ-साथ आमजन को आधुनिक और किफायती परिवहन सुविधा भी उपलब्ध होगी। महापौर ने कहा कि यह योजना भीलवाड़ा को स्मार्ट और ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!