Edited By Liza Chandel, Updated: 07 Feb, 2025 01:34 PM
![rajasthan assembly budget session last day of debate](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_34_248790687thumbnail-ll.jpg)
राजस्थान की 16वीं विधानसभा के तीसरे बजट सत्र (Rajasthan Budget Session) में राज्यपाल के अभिभाषण (Governor's Address) पर बहस का आज आखिरी दिन है. 11 बजे जैसे ही प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी, सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika...
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र: बहस का अंतिम दिन
राजस्थान की 16वीं विधानसभा के तीसरे बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का आज अंतिम दिन है। सुबह 11 बजे जैसे ही प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी, सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अपनी बात रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से जवाब देंगे।
सदन में प्रस्तुत की जाएंगी ये अधिसूचनाएं
आज सदन में उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन, नगरीय विकास और सहकारिता विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे। इसके साथ ही, सदन के पटल पर कई महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं रखी जाएंगी। इनमें वित्त विभाग की 6 अधिसूचनाएं, गृह विभाग की 7 अधिसूचनाएं और आपदा प्रबंधन विभाग की 4 अधिसूचनाएं शामिल हैं।
विभिन्न विभागों की वार्षिक रिपोर्ट होगी प्रस्तुत
इसके अलावा, आज सदन में विभिन्न विभागों की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। इन रिपोर्टों को सभापति केसाराम चौधरी सदन के पटल पर रखेंगे। प्रमुख रिपोर्टों में शामिल हैं:
-
राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की वार्षिक रिपोर्ट
-
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट
-
पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति की रिपोर्ट
-
चिकित्सा शिक्षा विभाग की वार्षिक समीक्षा
सदन में प्रस्तुत की जाएंगी दो महत्वपूर्ण याचिकाएं
आज सदन में दो महत्वपूर्ण याचिकाएं भी पेश की जाएंगी।
-
विधायक छगन सिंह राजपूत द्वारा प्रस्तुत पहली याचिका, जिसमें आहोर के ग्राम देलदरी में पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की गई है।
-
विधायक हंसराज मीणा द्वारा प्रस्तुत दूसरी याचिका, जिसमें सपोटरा में कालीसिल नदी से पानी लिफ्ट कर सपोटरा के बांधों में लाने की आवश्यकता जताई गई है।
महत्वपूर्ण चर्चाओं और प्रस्तावों पर केंद्रित होगा सत्र
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का यह अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण चर्चाओं और प्रस्तावों का गवाह बनेगा। सदन में विभिन्न दलों के सदस्य राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे। सरकार के अगले कदम और योजनाओं पर चर्चा होगी, जिससे प्रदेश के विकास को गति दी जा सके।
इस सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की संभावना है, खासकर बजट और विकास योजनाओं को लेकर। राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।