Edited By Raunak Pareek, Updated: 28 May, 2025 03:51 PM

जयपुर में भाजपा कार्यालय में मंगलवार को दो नेताओं भूपेंद्र सैनी और राजेश गुर्जर के बीच तकरार हो गई। जेपी नड्डा के दौरे से पहले यह विवाद पार्टी के लिए असहज स्थिति बना गया। जानें पूरी कहानी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के प्रस्तावित राजस्थान दौरे से पहले पार्टी के अंदर एक और अंदरूनी कलह सामने आ गई है। मंगलवार को जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में दो नेताओं प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी और जयपुर देहात दक्षिण के जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर के बीच तीखी बहस हो गई। यह वाकया उस समय हुआ जब दोनों नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे और नड्डा के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक शुरू होने से पहले ही आमने-सामने आ गए।
पार्टी दफ्तर के पोर्च में शुरू हुई कहासुनी
घटना कार्यालय परिसर के पोर्च में हुई जहां दोनों नेता एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच पहले तो तीखी बहस हुई, लेकिन बात धीरे-धीरे अपशब्दों और धमकियों तक पहुंच गई। माहौल गरमाता देख वहां मौजूद कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
राजेंद्र राठौड़ ने दोनों नेताओं को शांत किया
कुछ देर बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ कार्यालय पहुंचे और दोनों नेताओं को अपने साथ अंदर ले गए। उनकी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और बैठक आगे बढ़ी।
तिरंगा यात्रा की रिपोर्ट बनी विवाद की जड़
सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ तिरंगा यात्रा की रिपोर्ट को लेकर रही। भूपेंद्र सैनी, जो तिरंगा यात्रा के प्रदेश संयोजक हैं, यात्रा की प्रगति रिपोर्ट पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को भेजते हैं। राजेश गुर्जर का आरोप है कि सैनी ने जानबूझकर उनके क्षेत्र की रिपोर्ट को नकारात्मक ढंग से भेजा है। उनका कहना है कि वे राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने की नीयत से मनमर्जी से रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
उधर, भूपेंद्र सैनी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे सिर्फ जिलों से प्राप्त जानकारी ही शीर्ष नेतृत्व को भेजते हैं। उनका कहना है कि रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और तटस्थ है।
‘कोई झगड़ा नहीं था, सिर्फ गलतफहमी’
मामला शांत होने के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने झगड़े की बात को नकारा। भूपेंद्र सैनी ने कहा, "जिला अध्यक्ष जी मेरे लिए सम्माननीय हैं। कुछ गलतफहमी हुई थी जो अब दूर हो चुकी है।" वहीं राजेश गुर्जर ने भी कहा कि तिरंगा यात्रा सभी जिलों में जोश के साथ निकल रही है और आमजन की भागीदारी उत्साहजनक है।
नड्डा के दौरे से पहले पार्टी एकजुट दिखाने की कोशिश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का दो दिन बाद राजस्थान दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में पार्टी किसी भी प्रकार की अंदरूनी खींचतान या विवाद को सतह पर नहीं आने देना चाहती। यही वजह रही कि इस मामले को तत्काल शांत कर दिया गया और नेताओं ने भी सार्वजनिक रूप से विवाद से इनकार किया।