झुंझुनूं बना राजस्थान का टॉपर जिला केंद्र की योजना में, 4 लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ.

Edited By Rahul yadav, Updated: 27 May, 2025 02:17 PM

jhunjhunu became the topper district of rajasthan in this scheme of the center

झुंझुनूं कलेक्टर रामवतार मीणा ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में वर्तमान चिकित्सा सेवाओं की स्थिति, उपलब्धियों और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा...

झुंझुनूं कलेक्टर रामवतार मीणा ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में वर्तमान चिकित्सा सेवाओं की स्थिति, उपलब्धियों और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

आयुष्मान भारत योजना में झुंझुनूं की बड़ी उपलब्धि

कलेक्टर मीणा ने जानकारी दी कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य में झुंझुनूं जिला पूरे राजस्थान में पहले स्थान पर है। जिले में कुल 5,19,310 पात्र लाभार्थियों में से 4,90,054 का ई-केवाईसी पूर्ण कर कार्ड सक्रिय किया जा चुका है, जिससे जिले ने 94.05% की प्रभावशाली उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता जिले की कार्यकुशलता और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता को दर्शाती है।

अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत

कलेक्टर ने योजना की सफलता पर संतोष जताया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ठोस और समयबद्ध प्रयास किए जाएं, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और ऊंचा हो सके।

गर्मी और लू से निपटने के निर्देश

मौसम में बढ़ती गर्मी और लू की आशंका को देखते हुए कलेक्टर मीणा ने अस्पतालों में आपात चिकित्सा सेवाएं, आवश्यक दवाओं और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि "निशुल्क दवा योजना" में झुंझुनूं जिला इस समय प्रदेश में पांचवें स्थान पर है, जिसे और बेहतर किया जा सकता है।

जनजागरूकता अभियान और निरीक्षण पर ज़ोर

इस अवसर पर हाइपरटेंशन जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष पोस्टर का विमोचन भी किया गया। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने सभी संस्थान प्रमुखों को अपने केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने, 108 एंबुलेंस की स्थिति की सतत निगरानी करने और शहरी निकायों के सहयोग से मौसमी बीमारियों को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा और लाडो योजना के दस्तावेज़ों की त्वरित प्रक्रिया

बैठक में संस्थागत प्रसव दर बढ़ाने, और सुधार न करने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। साथ ही, जननी सुरक्षा योजना और लाडो योजना से संबंधित दस्तावेज़ों को बीडीके (BDK) में सात दिनों के भीतर जमा कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बी.एल. सर्वा, डॉ. अभिषेक सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय मांजू, बीडीके पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू, नवलगढ़ पीएमओ डॉ. सुनील सैनी, डॉ. नितेश जांगिड़, डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. महेश कड़वासरा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में कलेक्टर मीणा ने सभी अधिकारियों से सामूहिक प्रयासों द्वारा झुंझुनूं जिले को राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा मॉडल के रूप में स्थापित करने का आह्वान किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!