Edited By Liza Chandel, Updated: 12 Feb, 2025 06:33 PM
![preparation for another big movement in rajasthan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_29_521536819website-ll.jpg)
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल शुल्क में हाल ही में हुई बढ़ोतरी से टैक्सी चालक आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि पहले उन्हें मासिक टोल पास मात्र 150 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 2940 रुपये कर दी गई है। इस बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ टैक्सी...
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल शुल्क बढ़ोतरी से टैक्सी चालकों में रोष
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल शुल्क में हाल ही में हुई बढ़ोतरी से टैक्सी चालक आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि पहले उन्हें मासिक टोल पास मात्र 150 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 2940 रुपये कर दी गई है। इस बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ टैक्सी चालकों ने मनोहरपुर टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया और उच्च अधिकारियों तक अपनी आवाज़ पहुंचाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शुल्क में कटौती नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मासिक टोल पास शुल्क में भारी बढ़ोतरी
हाल ही में NHAI ने जयपुर-दिल्ली हाईवे के दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया।
विरोध प्रदर्शन और समाधान की मांग
टैक्सी चालकों ने 9 फरवरी को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया, जिसमें भाजपा नेता उपेन यादव और मनोहरपुर SHO भगवान सहाय पहुंचे। उन्होंने चालकों को शांत कराते हुए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
हालांकि, 14 फरवरी को एक बार फिर टैक्सी चालक टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर विधायक मनीष यादव और शाहपुरा SHO सुगन सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। फिलहाल, मामला शांत हुआ है, लेकिन टैक्सी चालकों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द ही कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो वे आंदोलन तेज करेंगे।