राजस्थान में ठंड का असर जारी, शेखावाटी सबसे ठंडा

Edited By Liza Chandel, Updated: 08 Feb, 2025 12:37 PM

cold effect continues in rajasthan shekhawati is the coldest

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से उत्तरी हवाओं ने मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है. एक तरफ जहां दिन में लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ रात के तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग(IMD) के अनुसार फिलहाल फरवरी में...

राजस्थान में ठंड का असर जारी, शेखावाटी सबसे ठंडा

राजस्थान में उत्तरी हवाओं के चलते सर्दी का असर अब भी जारी है। दिन में चिलचिलाती धूप के बावजूद रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फरवरी में ठंड से राहत मिलने की संभावना फिलहाल कम ही है।

शेखावाटी में सबसे कम तापमान

बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहा। उत्तरी हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट देखी गई। जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम था। वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अन्य जिलों में तापमान का हाल

  • करौली – 3.8°C
  • नागौर – 4.3°C
  • दौसा और चूरू – 5.6°C
  • बीकानेर (लूणकरणसर) – 4.6°C
  • चित्तौड़गढ़ और पिलानी – 6.4°C
  • संगरिया – 6.6°C
  • सीकर – 7°C
  • जयपुर – 10.2°C

राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 21 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

शनिवार को भी शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल राज्य में किसी भी जिले के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन शेखावाटी और उत्तरी राजस्थान में ठंड बनी रह सकती है।

अगले हफ्ते शीतलहर से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। अच्छी खबर यह है कि आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना नहीं है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!