Edited By Anil Jangid, Updated: 16 Jan, 2026 04:10 PM

करौली। राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी में पुलिस ने अवैध देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधे का खुलासा किया है। रेलवे स्टेशन रोड स्थित कावेरी होटल पर छापा मारकर पुलिस ने होटल मालिक सहित कुल 5...
करौली। राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी में पुलिस ने अवैध देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधे का खुलासा किया है। रेलवे स्टेशन रोड स्थित कावेरी होटल पर छापा मारकर पुलिस ने होटल मालिक सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम – पीटा एक्ट के तहत की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई। 13 जनवरी की शाम को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी। कार्रवाई का नेतृत्व मुनेश कुमार (आरपीएस) ने किया।
छापे में क्या मिला
जांच के दौरान सामने आया कि होटल मालिक अजय शर्मा महिलाओं की मदद से होटल में देह व्यापार संचालित कर रहा था। मौके से तीन महिलाएं और दो पुरुष पकड़े गए, जिनमें होटल मालिक भी शामिल है। सभी आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद कार्रवाई
नई मंडी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी नरेश पोसवाल कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रेलवे स्टेशन रोड स्थित कुछ होटलों को लेकर लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। कॉलोनीवासी और आम नागरिक इन गतिविधियों से परेशान थे, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाया।
अपराध के खिलाफ सख्त रुख
पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के नेतृत्व में करौली पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध गतिविधियों, मानव तस्करी और देह व्यापार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी, ताकि अपराधियों में डर बना रहे और आमजन सुरक्षित महसूस कर सके।
करौली पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और लोगों ने पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है।