ऑपरेशन ‘हंन्ता’ के तहत करौली पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार

Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 05:52 PM

karauli police arrest two rewarded accused under operation hanta

करौली: करौली जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ‘हंन्ता’ के तहत करौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में लंबे समय से...

करौली: करौली जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ‘हंन्ता’ के तहत करौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर ₹5,000-₹5,000 का इनाम घोषित था।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अवधेश और बलवीर के रूप में हुई है। दोनों सदर थाना क्षेत्र के गांव रौडकला के निवासी हैं और पुराने जमीनी विवाद को लेकर हुए एक आपराधिक मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपियों ने आपसी विवाद के चलते दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे और लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

 

पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ़ी बांधवा बस स्टैंड पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और घटना में प्रयुक्त हथियारों सहित अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।

 

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने सदर थाना पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति अपनाई गई है। फरार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन ‘हंन्ता’ के तहत ऐसे सभी वांछित अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

 

एसपी सोनवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!