Edited By Kailash Singh, Updated: 30 Jul, 2025 06:29 PM

झालावाड़ जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। एक ही दिन में तीन अलग-अलग पुलिस थानों झालरापाटन, कामखेड़ा और पिड़ावा ने संयुक्त अभियान में कुल 18.50 लाख रुपये की नकदी, भारी मात्रा में...
जयपुर 30 जुलाई। झालावाड़ जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। एक ही दिन में तीन अलग-अलग पुलिस थानों झालरापाटन, कामखेड़ा और पिड़ावा ने संयुक्त अभियान में कुल 18.50 लाख रुपये की नकदी, भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल की जा रहीं तीन लग्जरी कारें जब्त की हैं। इस दौरान 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसी कड़ी में भवानीमंडी पुलिस ने भी एक हिस्ट्रीशीटर को 7 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है, जिससे कुल गिरफ्तारियां 6 हो गई हैं। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराधों और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन, निर्माण और खपत में संलिप्त अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसना है। इन निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम और संबंधित थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की बड़ी सौदेबाजी को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को धर दबोचा।
झालरापाटन: स्मैक सौदे से पहले 13.50 लाख रुपये जब्त
पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन और एसएचओ हरलाल मीणा के नेतृत्व में झालरापाटन पुलिस की टीम ने 28 जुलाई की रात को पुराना टोल नाका तिराहा पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार जावेद हुसैन (29) निवासी बकानी को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2.61 ग्राम अवैध स्मैक और 3.5 किलोग्राम स्मैक के सौदे के लिए रखी 13.50 लाख रुपये की नगदी मिली। पूछताछ में जावेद ने खुलासा किया कि उसने सरफराज खान निवासी बकानी से 3.50 किलोग्राम स्मैक का सौदा किया था और यह रकम उसे भुगतान करने के लिए ले जा रहा था।
कामखेड़ा: 100 किलो डोडा चूरा का सौदा उजागर, 140 ग्राम जब्त
28 जुलाई को आरोपी राकेश बिश्नोई (23) निवासी जोधपुर ने कामखेड़ा थाने में एक ब्रेजा कार के संबंध में झूठी जानकारी दी, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद के सुपरविजन और थानाधिकारी सुनील वर्मा के नेतृत्व में कामखेड़ा पुलिस ने 29 जुलाई को उस बिना नंबरी ब्रेजा कार की तलाशी ली, जिससे 140 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। राकेश ने स्वीकार किया कि वह 100 किलोग्राम डोडा चूरा की सौदेबाजी के लिए कामखेड़ा आया था।
पिड़ावा: 2 क्विंटल डोडा चूरा के सौदे के लिए 5 लाख रुपये जब्त, 3 गिरफ्तार
पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार के सुपरविजन और थानाधिकारी सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में पिड़ावा पुलिस की विशेष टीम ने 29 जुलाई को लक्ष्मीपुरा रोड के पास नाकाबंदी की। रामपुरिया रोड की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया। इसमें अनार सिंह (48) निवासी मोड़ी, यादव सिंह (43) निवासी नानौर और सरफराज (28) निवासी रावण बरडी, बकानी सवार थे। कार की तलाशी में 2 किलो 610 ग्राम अवैध डोडा चूरा और 2 क्विंटल डोडा चूरा के सौदे के लिए रखे 5 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि वे दरबार सिंह निवासी सुसनेर से 2 क्विंटल डोडा चूरा खरीदने जा रहे थे। सभी गिरफ्तार आरोपियों से उनके तस्करी नेटवर्क और अवैध मादक पदार्थों की खपत के ठिकानों के बारे में विस्तृत पूछताछ जारी है।
भवानीमंडी: हिस्ट्रीशीटर 7 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा
झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत भवानीमंडी पुलिस ने भी एक अहम कार्रवाई की है। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और सीओ प्रेमकुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी रमेश चंद के नेतृत्व में टीम ने 29 जुलाई को गश्त के दौरान मासूम वॉशिंग सेंटर के सामने डग रोड भवानीमंडी से हिस्ट्रीशीटर इलियास उर्फ हीरो (40) निवासी भवानीमंडी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक डग थाना क्षेत्र के चाचुरनी निवासी भैययू से खरीदी थी, जो फिलहाल फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।