झालावाड़ में प्रधान ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, शिवभक्तों की श्रद्धा का किया सम्मान , अल्पहार में किए केले वितरित

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 22 Jul, 2025 10:41 AM

in jhalawar the pradhan showered flowers on the kanwadiyas

झालावाड़ | जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति के प्रधान सीता कुमारी भील ने बोलिया बुजर्ग गांव के 500 शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रा निकाली गई उस यात्रा का हड़मतिया चौराहा हेमड़ा के पास पहुंचकर शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने शिवभक्तों की श्रद्धा को नमन...

झालावाड़ | जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति के प्रधान सीता कुमारी भील ने बोलिया बुजर्ग गांव के 500 शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रा निकाली गई उस यात्रा का हड़मतिया चौराहा हेमड़ा के पास पहुंचकर शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने शिवभक्तों की श्रद्धा को नमन किया। स्वयं प्रधान ने कांवड़ियों पर पुष्प बरसाए। पुष्पवर्षा कर श्रद्धा प्रकट की। प्रधान ने कहा कि जिले के विभिन्न गावों  से लाखों शिवभक्त नदियों से पावन जल लेकर भगवान शिव के मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने इस यात्रा में युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की समान भागीदारी को सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बताया।

PunjabKesari

सम्पूर्ण गांव ने निकली कांवड़ यात्रा
हम आपको बता देते है कि पवित्र सावन महीने में भगवान भोले के प्रति आस्था और भक्ति व्यक्त करने के लिए बोलिया बुजर्ग के सम्पूर्ण गांव के शिव भक्त कठोर कांवड़ यात्रा करने का संकल्प लेकर 20किमी पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं। यात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन के साथ झूमते गाते हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए चल रहे थे। यात्रा में महिला-पुरुष-बच्चे एवं बच्चियां भजनों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे। यात्रा नकलंग महादेव मंदिर पर पहुंची, जहां पर सभी ने अभिषेक किया। प्रधान की नन्नी बच्ची रिद्धिमा एवं भगवान सिंह नागर जीपीएस ने उपवास रखा गया. नकलंग महादेव पहुंचकर महादेव का जल अभिषेक किया गया

भोजन प्रसादी
मगीसपुर में पाटीदार धर्मशाला मगीसपुर में कांवड़ यात्रा में शामिल सैकडों शिवभक्तों का भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ. आयोजक शिव भक्त रतिराम पाटीदार, चैन राम पाटीदार, अशोक कुमार पाटीदार बोलियां बुजुर्ग ने किया.

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!