झालावाड़ हादसे पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत: पूरी तरह टाला जा सकने वाला हादसा, सभी स्कूलों का होगा ऑडिट

Edited By Raunak Pareek, Updated: 27 Jul, 2025 05:52 PM

gajendra singh shekhawat statement jhalawar school roof collapse audit order

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताई संवेदना, कहा– हादसा टाला जा सकता था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी सरकारी स्कूलों का ऑडिट कराने के दिए निर्देश।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों का ऑडिट करने का निर्देश दिया है, जिससे निकट भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

रविवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि यह पूरी तरह टाला जा सकने वाला हादसा था। जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इससे सबक लेना जरूरी है। हम ऐसे सारे विद्यालयों, सार्वजनिक भवनों का आकलन और ऑडिट करें, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा ना हो। प्रदेश सरकार ऐसे हादसों को लेकर गंभीर है और भविष्य में सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। विपक्ष द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा मांगे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि इस्तीफे की मांग करना या देना, राजनीति से प्रेरित बातें हैं। जरूरत इस बात की है कि इससे सबक लेते हुए आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

राहुल गांधी को अंबेडकर की उपाधि देने संबंधी कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अंबेडकर बनने के लिए सिर्फ उपाधि देना काफी नहीं है। इसके लिए गहन अध्ययन, खुली सोच और समाज के लिए गहरा समर्पण चाहिए। अंबेडकर बनने के लिए जीवन भर तपस्या करनी पड़ती है। बहुत बड़ी सोच रखते हुए गहन अध्ययन करने की जरूरत पड़ती है।

बिहार में एनडीए होगा विजयी

चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार को समर्थन देने पर खेद जताने संबंधी बयान पर शेखावत ने कहा कि ऐसे विषयों पर त्वरित राजनीतिक टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है। एनडीए एक मजबूत गठबंधन है और पूरी तरह एकजुट है। बिहार में आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन विजयी होगा। बिहार में युवती के साथ एंबुलेंस में हुई दुष्कर्म की घटना पर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि अपराध की कोई सीमा नहीं होती। यह सवाल उन लोगों से पूछा जाना चाहिए, जो लंबे समय तक सत्ता में रहे और जिनके शासन में अपराधियों को हीरो बना दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!