Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Sep, 2025 03:04 PM

जयपुर | राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, रुण्डल, आमेर जयपुर में कार्यरत शिक्षक सुरेश शर्मा को अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा शिक्षक गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
जयपुर | राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, रुण्डल, आमेर जयपुर में कार्यरत शिक्षक सुरेश शर्मा को अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा शिक्षक गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान वैदिक परंपरा के निर्वाह और महामहिम सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन, पूर्व राष्ट्रपति भारत सरकार के नैतिक विचारों को प्रेरणा मानते हुए उनकी उत्कृष्ट सेवा, ज्ञान और शिक्षकत्व के लिए दिया गया।
समारोह में अवार्ड प्रस्तुतकर्ता के रूप में न्यायमूर्ति परमानन्द झा, प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार, एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार डॉ. जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। समारोह के अध्यक्ष डॉ. हुकुम चंद गणेसिया, ग्लोबल चैलेंसर इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी नई दिल्ली और मुख्य सलाहकार डॉ. कुलदीप शर्मा, एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। सुरेश शर्मा की शिक्षा और शिक्षकत्व की प्रतिबद्धता को इस सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। इस अवसर पर अन्य विशेषज्ञ, श्रेष्ठ गुरुजन और विचारक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिक्षक सुरेश शर्मा के योगदान की सराहना की।