सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक, जगतपुरा में काफिले में घुसा युवक

Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 02:27 PM

security lapse in cm bhajanlal sharma convoy in jagatpura

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर सीएम शर्मा सीतापुरा (जयपुर) में एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जब उनका काफिला जगतपुरा के 7 नंबर बस स्टैंड के पास से गुजर रहा था।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर सीएम शर्मा सीतापुरा (जयपुर) में एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जब उनका काफिला जगतपुरा के 7 नंबर बस स्टैंड के पास से गुजर रहा था। इस दौरान एक युवक काफिले में घुस गया और सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सड़क पार कर निकल गया। एस्कॉर्ट टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है और उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

 

इससे पहले भी जब सीएम भजनलाल शर्मा अपने गुरु संतरामदास महाराज की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे। इस बीच युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके करीब पहुंच गया। सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल उठने लगे हैं, खासकर जब इसी तरह की एक घटना महज दो दिन पहले भरतपुर में भी हुई थी।

 

शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा के साथ इसी तरह की सुरक्षा चूक का मामला सामने आया था। भरतपुर के लुधवाई, सेवर में सीएम अपने गुरु की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रहे थे। तभी एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम के पास पहुंच गया, लेकिन सीएम की सुरक्षा टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

हालांकि, जब सीएम की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है। 31 जुलाई 2025 को सीएम के विमान को गलत एयरस्ट्रिप पर उतारने का मामला सामने आया था। जयपुर से फलोदी के लिए रवाना हुए फाल्कन-2000 चार्टर विमान के पायलटों ने विमान को गलती से शहर की सिविल एयरस्ट्रिप पर उतार दिया था, जबकि उन्हें फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरना था। पायलटों ने बाद में विमान को फिर से उड़ाया और फलोदी वायुसेना स्टेशन पर उतारा। इस घटना के बाद DGCA ने दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया था।

 

आपको बता दें कि 11 दिसंबर 2024 को भी जगतपुरा रोड पर सीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक हुई थी। अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम के काफिले के पास एक टैक्सी चालक ने गलत साइड से गाड़ी लाकर काफिले से टकरा दी। इस हादसे में एसीपी अमीर हसन सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जबकि टैक्सी चालक और उसका साथी भी चोटिल हुए थे। दुख की बात यह थी कि उस दिन एएसआई सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। टैक्सी चालक पवन भी कुछ दिन बाद अपनी चोटों के कारण मौत के घाट उतर गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!