Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Aug, 2025 05:45 PM

राज्य की मौजूदा सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने मोर्चा खोल दिया है। शुभम ने आरोप लगाया कि सरकार विद्यार्थियों पर लगातार जुल्म ढा रही है और सत्ता का दुरुपयोग करते हुए हर रोज छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करवा रही है।...
छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए छात्र नेता शुभम रेवाड़ बैठे भूख हड़ताल पर
जयपुर। राज्य की मौजूदा सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने मोर्चा खोल दिया है। शुभम ने आरोप लगाया कि सरकार विद्यार्थियों पर लगातार जुल्म ढा रही है और सत्ता का दुरुपयोग करते हुए हर रोज छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करवा रही है। शुभम रेवाड़ ने कहा, “जिस तरह से यह सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों पर कार्रवाई कर रहा है, उससे तो साफ प्रतीत होता है कि ये अब विद्यार्थियों की जान के दुश्मन बन गए हैं। छात्र संघ चुनाव को बहाल न करना भी सरकार का एक गंभीर अत्याचार है, क्योंकि चुनाव न होने से प्रशासन विद्यार्थियों पर हावी होकर उनके हकों को उनसे छीनने का प्रयास कर रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाल न करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और इससे छात्रों की आवाज दबाई जा रही है। इसी विरोध को आगे बढ़ाते हुए शुभम रेवाड़ सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार छात्र संघ चुनाव को बहाल नहीं करती और विद्यार्थियों के अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं देती। शुभम ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। छात्र समुदाय भी उनके समर्थन में आगे आ रहा है, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में माहौल और गरमा सकता है।