जयपुर जिला शतरंज संघ चुनाव : विक्रम सिंह निर्विरोध सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुने गए

Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Aug, 2025 04:37 PM

jaipur district chess association vikram singh elected senior vice president

जयपुर जिला शतरंज संघ के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी विक्रम सिंह निर्विरोध सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए। शतरंज जगत में अपने लंबे अनुभव और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले विक्रम सिंह की उपलब्धियाँ...

जयपुर। जयपुर जिला शतरंज संघ के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी विक्रम सिंह निर्विरोध सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए। शतरंज जगत में अपने लंबे अनुभव और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले विक्रम सिंह की उपलब्धियाँ राजस्थान के साथ-साथ देशभर में गौरव का विषय रही हैं।

शानदार रेटिंग और बहुमुखी प्रतिभा
विक्रम सिंह के पास विश्व शतरंज संघ (FIDE) द्वारा स्वीकृत उल्लेखनीय रेटिंग हैं—क्लासिकल में 2006, रैपिड में 1945 और ब्लिट्ज़ में 1964। वे न केवल एक सफल खिलाड़ी हैं बल्कि FIDE मान्यता प्राप्त आर्बिटर और कोच भी हैं, जिससे वे शतरंज के तकनीकी और प्रशिक्षण क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

करियर की विशेष उपलब्धियाँ

वर्ष 1990 में पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद के विरुद्ध आयोजित साइमल चेस मैच में जीत दर्ज की, जो उनके करियर का ऐतिहासिक क्षण माना जाता है।

1994 में ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में विजेता बनी राजस्थान विश्वविद्यालय टीम के सदस्य रहे।

2001, 2004 और 2005 में ऑल इंडिया बीएसएनएल शतरंज प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया, जिससे उनकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और मजबूत हुई।

शतरंज को नई दिशा देने का संकल्प
विक्रम सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका उद्देश्य जयपुर और राजस्थान में शतरंज के स्तर को ऊँचाई तक ले जाना है। वे खिलाड़ियों के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण शिविर, अंतरराष्ट्रीय मानकों की प्रतियोगिताएँ और युवा प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे।

उनकी निर्विरोध जीत को शतरंज जगत ने उनके अनुभव, समर्पण और उपलब्धियों की स्वीकृति माना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!