मतदाताओं के मन में उठे संशय दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 25 Jul, 2025 07:44 PM

special intensive review campaign 2025

राजस्थान राज्य में लोकतंत्र की मजबूती और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतगर्त व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण, जनसंपर्क, निगरानी और दस्तावेज संकलन की प्रक्रिया को प्रभावशाली ढंग...

जयपुर । राजस्थान राज्य में लोकतंत्र की मजबूती और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतगर्त व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण, जनसंपर्क, निगरानी और दस्तावेज संकलन की प्रक्रिया को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित करने के लिए तैयारियों का जायजा लिया।
प्रस्तावित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेसिव रिविजन) और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त तथा बालोतरा, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली, फलोदी के निर्वाचन अधिकारी तथा अधीनस्थ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहे। 

नवीन महाजन ने अधिकारियों को बताया कि साधारण मतदाताओं की जिज्ञासाओं और प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए हमने अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) बनाए हैं जिन्हें अगले सप्ताह सारे जिलों को भेज दिए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आप इन प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह से आत्मसात कर ले ताकि लोगों में संशय पैदा नहीं हो। सभी पार्टी के सदस्यों को भी इसको विस्तार से समझाने की जरूरत है। युवा वोटर को टारगेट करने की जरुरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करते हैं तो बी एल ओ को ज्यादा फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी तथा यह हमारे समय की बचत भी करेगा। हॉस्पिटल, सार्वजनिक स्थानों स्कूल कॉलेजों और हेल्प डेस्क लगाने पर बल देते हुए उन्होने कहा कि हेल्प डेस्क पर सक्षम व्यक्तियों की नियुक्ति होनी चाहिए जो कि नियमानुसार जबाव दे। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ रिर्आगनाइज करने का मुद्दा बहुत संवेदनशील है। उसमें राजनैतिक दलों के समक्ष पूरी पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि इस क्रम में 2 जुलाई 2025 को सभी नामित मास्टर ट्रेनर, डिप्टी डीईओ एवं ईआरओ को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। 3 से 15 जुलाई के बीच सभी बीएलओ को छोटे—छोटे बैचों में ट्रेनर दी गई 16,18 एवं 21 जुलाई 2025 को सभी जिलों से 271 मास्टर ट्रेनर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!