Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Jan, 2026 04:18 PM

जयपुर। फिल्म निर्माता, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के डायरेक्टर और मुंबई फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर को 12 से 22 फरवरी, 2026 तक होने वाले बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल जूरी के सदस्य के तौर पर आमंत्रित...
जयपुर। फिल्म निर्माता, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के डायरेक्टर और मुंबई फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर को 12 से 22 फरवरी, 2026 तक होने वाले बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल जूरी के सदस्य के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
इंटरनेशनल जूरी की अध्यक्षता जाने-माने फिल्म निर्माता विम वेंडर्स करेंगे और इसमें दुनिया भर की कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। इंटरनेशनल जूरी बर्लिनाले के सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार- गोल्डन और सिल्वर बेयर-प्रतियोगिता में नामांकित बीस फिल्मों में से चुनेगी।
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर बर्लिनाले क्लासिक्स में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा रिस्टोर की गई फिल्म "इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज़ वन्स" (1989) का वर्ल्ड प्रीमियर भी डायरेक्टर प्रदीप कृष्ण और बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका अरुंधति रॉय के साथ पेश करेंगे, जिन्होंने इस फिल्म को लिखा और इसमें अभिनय भी किया है।
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने अपने चयन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि "दुनिया के सबसे अच्छे फिल्म फेस्टिवल्स में से एक बर्लिनाले में मुख्य प्रतियोगिता इंटरनेशनल जूरी के सदस्य के तौर पर आमंत्रित होना मेरे लिए सम्मान की बात है। विम वेंडर्स की अध्यक्षता वाली जूरी में प्रतिष्ठित साथी जूरी सदस्यों के साथ भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। मैं प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की अविश्वसनीय लाइनअप देखने के लिए उत्सुक हूं, जो समकालीन विश्व सिनेमा का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती हैं।"
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर के बारे में
डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और आर्काइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने 2001 में प्रोडक्शन कंपनी डूंगरपुर फिल्म्स की स्थापना की और कई पुरस्कार विजेता विज्ञापन और डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं। उनकी पहली डॉक्यूमेंट्री, सेल्युलाइड मैन (2012), ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते और 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल्स में दिखाई गई। इसके बाद द इमॉर्टल्स (2015) आई, जिसका प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ और इसे मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवार्ड मिला। उनकी सात घंटे की डॉक्यूमेंट्री एपिक चेकमेट – इन सर्च ऑफ़ जिरी मेंज़ेल (2020) को ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टीट्यूट ने साल की टॉप पाँच फ़िल्मों में वोट दिया था।
2014 में डूंगरपुर ने फ़िल्म हेरिटेज फ़ाउंडेशन की स्थापना की, जो भारत में एकमात्र गैर-सरकारी संगठन है जो भारत की फ़िल्म विरासत के संरक्षण के लिए समर्पित है और इस क्षेत्र में अपने काम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर है। वह MAMI मुंबई फ़िल्म फ़ेस्टिवल के फ़ेस्टिवल डायरेक्टर हैं। वह बोलोग्ना में इल सिनेमा रिट्रोवाटो फ़ेस्टिवल की आर्टिस्टिक कमेटी के साथ-साथ जॉर्ज ईस्टमैन हाउस के फ़िल्म संरक्षण फ़ेस्टिवल, नाइट्रेट पिक्चर शो की मानद कमेटी के सदस्य हैं। 2025 में, उन्हें सिनेमा को सांस्कृतिक विरासत के रूप में सुरक्षित रखने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विटोरियो बोअरिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।