Edited By Anil Jangid, Updated: 25 Jan, 2026 04:11 PM

जयपुर। कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कोटा मेडिकल काॅलेज अस्पताल परिसर में बनने वाले रामाश्र भवन का शिलान्यास किया। इस आधुनिक रामाश्रय भवन को करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। जो कि 4 मंजिला भवन होगा। इस भवन में मरीजों के...
जयपुर। कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बनने वाले रामाश्र भवन का शिलान्यास किया। इस आधुनिक रामाश्रय भवन को करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। जो कि 4 मंजिला भवन होगा। इस भवन में मरीजों के परिजनों के लिए ठहराव के अलावा भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था होगी।
स्पीकर बिरला ने कहा कि सर्दी के दिनो में दूर दराज से आने वाले मरीज और उनके परिजन खुले आसमान के नीचे सोते है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। ऐसे में उनके लिए कंबल और रजाई की व्यवस्था समय-समय पर की जाती है।
मरीज के परिजन भी सम्मान की जिंदगी जी सके इसके लिए करीब 750 बेड का आधुनिक रामाश्रय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। कोटा मेडिकल और जेके लोन अस्पताल परिसर में एक साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही ये दोनों भवन बनकर जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।