Edited By Shruti Jha, Updated: 10 Aug, 2025 11:00 AM

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में एक जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हाल ही में सामने आए पेपर लीक मामले पर जमकर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि कई वर्षों तक सत्ता से बाहर रहने और लगातार चुनाव हारने के...
जोधपुर, राजस्थान - केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में एक जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हाल ही में सामने आए पेपर लीक मामले पर जमकर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि कई वर्षों तक सत्ता से बाहर रहने और लगातार चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिसकी वजह से वे इस तरह की हास्यास्पद टिप्पणियां कर रहे हैं।
शेखावत ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने मतदाता सूची में एक लाख से अधिक डुप्लीकेट नामों का आरोप लगाया, तो चुनाव आयोग ने उनसे इसके प्रामाणिक विवरण मांगे। शेखावत के अनुसार, गांधी परिवार खुद को संविधान और व्यवस्था से ऊपर मानता है, इसलिए वे चुनाव आयोग की मांग को हास्यास्पद मान रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने पहले महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी यही आरोप लगाए थे, लेकिन अब जब देश भर में वोटर लिस्ट की जांच का गहन कार्यक्रम शुरू हुआ है, तो वे इसका विरोध कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ की गिरफ्तारी पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है और दोषी है, उसे अवश्य गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अपनी जनसुनवाई के दौरान, शेखावत ने 'सावणी पूर्णिमा' को संकल्प का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व बहनों की रक्षा, मातृशक्ति की गरिमा और राष्ट्र के स्वाभिमान के संरक्षण का संकल्प लेने का दिन है। शेखावत ने खेजड़ली में 363 महिलाओं के बलिदान को याद करते हुए, पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया और वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा।