सांसद दुष्यंत सिंह ने विधायक निधि से मिली BLS और ALS एम्बुलेंस का विधिवत उद्घाटन किया

Edited By Shruti Jha, Updated: 03 Aug, 2025 07:35 PM

mp dushyant singh formally inaugurated the bls and als ambulances received from

जिन्होंने बारां‑झालावाड़ संसदीय क्षेत्र (Anta विधानसभा सहित) से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीता है, ने आज मंदिर पूजन कर 2024–25 के विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से खरीदी दोनों एंबुलेंस (एक बेसिक लाइफ सपोर्ट और एक एडवांस लाइफ सपोर्ट) को विधायक कोष...

अजमेर / बारां‑झालावाड़ (3 अगस्त 2025)

शीर्षक: सांसद दुष्यंत सिंह ने विधायक निधि से मिली BLS और ALS एम्बुलेंस का विधिवत उद्घाटन किया

सांसद दुष्यंत सिंह, जिन्होंने बारां‑झालावाड़ संसदीय क्षेत्र (Anta विधानसभा सहित) से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीता है, ने आज मंदिर पूजन कर 2024–25 के विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से खरीदी दोनों एंबुलेंस (एक बेसिक लाइफ सपोर्ट और एक एडवांस लाइफ सपोर्ट) को विधायक कोष से मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य केंद्रों — उप जिला अस्पताल अंता और मांगरोल — में भेजने के लिए हरी झंडी दिखाई। आयोजक कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व CMO डॉ. संजीव सक्सेना सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद थे।

सांसद सिंह ने कहा,"ये एंबुलेंस ग्रामीण इलाकों में आपात स्थिति से निपटने में निर्णायक साबित होंगी… विधायक निधि से इन्हें अस्पताल तक पहुँचाना, इसी लोकहित का प्रतीक है।"

सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि

  • BLS एंबुलेंस मांगरोल तथा ALS एंबुलेंस अंता भेजी गई है।

  • ये वाहन GPS, ऑक्सीजन सिलेंडर, desfibrillator और फुल मेडिकल स्टाफ के साथ 24/7 उपलब्ध रहेंगे।

  • 2024–25 में सांसद ने ₹35.50 लाख और विधायक निधि में ₹65 लाख क्षेत्र विकास कार्यों के लिए अनुशंसा की थी, जिसमें इन एंबुलेंस की व्यवस्था भी शामिल है ।

कार्रवाई जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल का परिणाम है — पिछले चार वर्षों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में मंत्री-महाप्रबंधकीय सहयोग से भारी सुधार किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!