Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Jul, 2025 04:04 PM

जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अब अंतिम चरण में है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को गति दी गई है। 107.74 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस कार्य...
जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अब अंतिम चरण में है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को गति दी गई है। 107.74 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस कार्य से जहां एक ओर यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा, वहीं दूसरी ओर सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट उद्योग और क्षेत्रीय व्यापार को भी नई दिशा मिलेगी।
क्या है खास – पुनर्विकास की प्रमुख बातें:
स्टेशन भवन का निर्माण:
आधुनिकता, स्थानीय कला और हैरिटेज का समावेश करते हुए नई मुख्य प्रवेश बिल्डिंग (G+1) का निर्माण लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा। साथ ही द्वितीय प्रवेश बिल्डिंग 720 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी।
यार्ड रीमॉडलिंग और रेल लाइन विस्तार:
जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के साथ सांगानेर स्टेशन पर लाइनों की संख्या 3 से बढ़ाकर 5 की जाएगी और 4 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इसके अलावा 4 स्टेबल लाइन, वॉशेबल एप्रन, शटिंग लाइन, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल, और ट्रेन टर्मिनल परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पार्सल गोदाम और माल परिवहन:
स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेशन पर आधुनिक पार्सल गोदाम का भी निर्माण किया जाएगा।
यात्री सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार:
एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आने-जाने के लिए 4 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। साथ ही एक नया 6 मीटर चौड़ाई का फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।
समावेशी और स्मार्ट स्टेशन डिज़ाइन:
पुनर्विकास के तहत स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग द्वार, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, सुव्यवस्थित पार्किंग, कोच गाइडेंस बोर्ड, ट्रेन इंडिकेटर, और उच्च मानक की लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
व्यापार और रोज़गार को मिलेगा प्रोत्साहन
सांगानेर स्टेशन का यह पुनर्विकास न केवल स्थानीय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगा बल्कि यहां के विख्यात कपड़ा व्यापार विशेष रूप से सांगानेरी प्रिंट उद्योग को भी नई उड़ान देगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य और स्टेशन संचालन से जुड़े विभिन्न कार्यों में स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर पुनर्विकास कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। सांगानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास न केवल रेलवे अधोसंरचना को सुदृढ़ करेगा, बल्कि जयपुर के पर्यटन, व्यापार और सामाजिक गतिविधियों को भी नई दिशा देगा। यह परियोजना सांगानेर को एक आधुनिक और स्मार्ट स्टेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है।