Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Jul, 2025 01:23 PM
झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हाल ही में हुए स्कूल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हादसे के बाद अब राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भी सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को लेकर चिंता गहराने लगी है। सांगानेर से कांग्रेस के...
जयपुर। झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हाल ही में हुए स्कूल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हादसे के बाद अब राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भी सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को लेकर चिंता गहराने लगी है। सांगानेर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने चेतावनी दी है कि "झालावाड़ जैसी घटना सांगानेर में भी कभी भी घट सकती है," क्योंकि यहां भी दर्जनों स्कूल बेहद जर्जर हालत में हैं, जिनमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों की जान जोखिम में है।
पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कई सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है। छतों से पानी टपकता है, बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, दरवाजे जर्जर हैं और कई स्कूलों में छात्राओं के लिए टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सांगानेर में पिछले दो दशकों से बीजेपी के विधायक रहे हैं, लेकिन किसी ने भी सरकारी स्कूलों की वास्तविक स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने व्यापारी और भामाशाहों की मदद से कुछ स्कूलों में मरम्मत करवाई थी, लेकिन वर्तमान में हालात फिर बिगड़ चुके हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि झालावाड़ हादसे से सबक लेते हुए प्रदेशभर के स्कूलों की स्थिति की तुरंत समीक्षा की जाए, विशेषकर सांगानेर जैसे क्षेत्रों में जहां स्कूलों की हालत गंभीर है।
जर्जर स्कूलों की सूची:
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किरण पथ, मानसरोवर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वरुण पथ
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सीताराम नगर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सूर्य नगर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानसरोवर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सुखिया गेट, मुहाना मंडी के पास
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, काटावाली ढाणी, हाज्यावाला
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढाणी कुमावतन
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सरोज विहार
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कमला नेहरू नगर, केशोपुरा
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, असरपुरा, नारायण विहार
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याणपुरा, सांगानेर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आंबेडकर नगर, सांगानेर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कमला नेहरू नगर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नारायण विहार
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवरी, सांगानेर
इन स्कूलों में बारिश के मौसम में छतों से पानी टपकता है, दरवाजे टूटे हुए हैं, शौचालय की स्थिति बेहद खराब है, बाउंड्री वॉल जर्जर है और खेल के मैदान तक नहीं हैं। पुष्पेंद्र भारद्वाज ने चेताया है कि यदि सरकार अब भी नहीं चेती, तो सांगानेर में भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।