Edited By Anil Jangid, Updated: 05 Jan, 2026 01:04 PM

जयपुर। राजस्थान में तकनीक और इनोवेशन को नई दिशा देने के लिए 6 जनवरी को ‘रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदेश की पहली बड़ी एआई कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
जयपुर। राजस्थान में तकनीक और इनोवेशन को नई दिशा देने के लिए 6 जनवरी को ‘रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदेश की पहली बड़ी एआई कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस सम्मेलन में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और आईटी मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान में एआई-आधारित स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करना है।
एजेंडे में पब्लिक सर्विस डिलीवरी, गवर्नेंस में एआई का उपयोग, नैतिक एआई, रोजगार और स्किल डेवलपमेंट जैसे अहम विषय शामिल हैं। साथ ही डिजिटल ट्विन्स और एआई-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग पर भी चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समिट के जरिए राजस्थान के स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश अवसर मिल सकते हैं। आई-स्टार्ट प्रोग्राम के तहत चयनित स्टार्टअप्स को एक साल की मेंटरशिप भी दी जाएगी।
यह कॉन्फ्रेंस राजस्थान को एआई हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।