भीलवाड़ा में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बना चचेरे भाई की जमीन हड़पी

Edited By Anil Jangid, Updated: 11 Dec, 2025 10:47 AM

fraudster arrested in bhilwara for grabbing cousin land

कोतवाली थाना पुलिस ने चचेरे भाई की जमीन हड़पने के आरोप में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नामांतरण कराने के बहाने पीड़ित से खाली कागजों पर साइन करवाए और पावर आफ अटार्नी बनवाकर जमीन अपनी पत्नी के नाम कर दी।

भीलवाड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने चचेरे भाई की जमीन हड़पने के आरोप में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नामांतरण कराने के बहाने पीड़ित से खाली कागजों पर साइन करवाए और पावर आफ अटार्नी बनवाकर जमीन अपनी पत्नी के नाम कर दी। आरोपी पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के 11 मामले पहले से दर्ज हैं। कोतवाल शिवराज ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पीड़ित ओमप्रकाश शर्मा निवासी रायपुर, हाल चेन्नई तमिलनाडु, ने 27 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई।

 

रिपोर्ट में बताया कि पांसल गांव में उसका एक प्लॉट है, जिसे उसके भाई ने खरीदा था। नामांतरण की प्रक्रिया कराने के नाम पर आरोपी सांवरमल (जो उनका रिश्तेदार है) ने उसके भाई से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद खाली कागजों पर साइन करवाकर जमीन को धोखे से अपनी पत्नी के नाम करवा लिया। 

 

दस्तावेज लेकर जमीन कर दी पत्नी के नाम
पीड़ित ने आरोप लगाया कि नगर निगम भीलवाड़ा में नामांतरण कार्य कराने का झांसा देकर सांवरमल ने दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया और फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटॉर्नी बना ली। मामला सामने आने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। 

 

मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी 
पुलिस टीम ने आरोपी सांवरमल (40) पुत्र श्यामलाल शर्मा, निवासी रमा विहार भीलवाड़ा, की तलाश के लिए डेटा कलेक्शन, लोकल पुलिसिंग और मुखबिरों की मदद से कई स्थानों पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।  आरोपी के खिलाफ सुभाष नगर, प्रताप नगर और कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब 10 पुराने मामले पहले ही दर्ज हैं। 

 

टीम में शामिल अधिकारी 
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल शिवराज, एएसआई मदनलाल, आशीष कुमार, हेड कान्स्टेबल पिंकी, कॉन्स्टेबल मुकेश और ताराचंद शामिल रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!