Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 16 May, 2025 06:46 PM

जयपुर । बस्सी थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले मोहनपुरा पुलिया के पास दौसा से जयपुर की तरफ राजमार्ग पर एक लावारिस खड़ी पिकअप से विस्फोटक सामग्री बरामद करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट...
जयपुर । बस्सी थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले मोहनपुरा पुलिया के पास दौसा से जयपुर की तरफ राजमार्ग पर एक लावारिस खड़ी पिकअप से विस्फोटक सामग्री बरामद करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि मोहनपुरा पुलिया के पास एक पिकअप लावारिस हालत में खड़ी है। पिकअप में कुछ कर्टन और प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के आसपास चालक की तलाश की लेकिन पिकअप चालक का कहीं पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने क्रेन मंगवा कर पिकअप को थाने ले आई। साथ ही जांच में पुलिस को गूलर वाली ढाणी ख़ानवास लवाण जिला दौसा निवासी कृष्ण (26) पुत्र राजू उर्फ राजेंद्र मीणा व हाथीपुरा थाना तूंगा निवासी रामजीलाल (38) पुत्र लादूराम बलाई की लिप्तता के बारे में जानकारी हुई। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।
नसीराबाद से मंगवाते थे विस्फोटक सामग्री
पुलिस पूछताछ में आरोपी रामजीलाल ने बताया कि विस्फोटक सामग्री नसीराबाद से मंगवाकर बस्सी व आसपास के क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों को सप्लाई की जाती थी।
हाथीपुरा गांव से ले जा रहे थे घाटा बैनाड़ा गांव
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विस्फोटक सामग्री पिकअप में भरकर हाथीपुरा गांव से घाटा बैनाड़ा गांव ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में पुलिस को देखकर पिकअप चालक व उसका साथी पिकअप छोड़कर भाग छूटे। बाद में पुलिस ने लावारिस पिकअप में विस्फोटक जब्त किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पत्थर का खनन करने वाली अवैध माइंस में विस्फोटक की सप्लाई की जाती है और यह सप्लाई बस्सी क्षेत्र व आसपास के इलाके में करने के लिए लाई गई थी। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की जानकारी कर इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।