Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Dec, 2025 04:55 PM

अजमेर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक अनिता भदेल ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर तीखी टिप्पणी की। मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और यूडीएच राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में भदेल ने कहा कि “पूरा सिस्टम जंग खा...
जयपुर। अजमेर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक अनिता भदेल ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर तीखी टिप्पणी की। मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और यूडीएच राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में भदेल ने कहा कि “पूरा सिस्टम जंग खा गया है। सरकारी विभागों में धक्का मारे बिना कोई काम नहीं होता। इसके लिए नेता को हर स्तर पर जूझना पड़ता है।”
अपने संबोधन के दौरान भाजपा विधायक भदेल ने जब यह बातें रखनी शुरू कीं, तभी मंच पर बैठे देवनानी और मंत्री झाबर सिंह आपस में बात करने लगे। इस पर भदेल ने सीधे मंच से कहा कि देवनानी जी, आप तो बात कर लेंगे, मंत्री जी आपके पास आ जाएंगे। लेकिन मंत्री महोदय हमारी कभी-कभी सुनते हैं। या तो हम चले जाते हैं, आप ही बात कर लो। उनकी यह बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग चौंक गए। भदेल ने आगे कहा कि हम तो मंत्री जी को सुनाने आए हैं।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि “मंत्री जी आपकी बात सुन रहे हैं।” तो भदेल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी— आप भी सुनो, क्योंकि आप भी अध्यक्ष हो। आप सुनोगे तो ठीक रहेगा। भाजपा विधायक भदेल के इस बेबाक अंदाज़ ने कार्यक्रम की चर्चा को और तीखा कर दिया। उनके संबोधन से यह साफ हुआ कि स्थानीय स्तर पर कार्यों की सुस्ती और विभागीय लापरवाही को लेकर जनप्रतिनिधि भी गहरी नाराज़गी महसूस कर रहे हैं। यह बयान भाजपा संगठन और सरकार दोनों के लिए एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है।