लघु उद्योग भारती इनक्यूबेशन सेंटर में राजस्थान सरकार की पार्टनरशिप: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Sep, 2025 07:59 PM

partnership of rajasthan government in laghu udyog bharti incubation center

जयपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि लघु उद्योग भारती का 175 सीटों वाला इनक्यूबेशन सेंटर युवाओं के लिए लॉन्चपैड साबित होगा और राजस्थान सरकार इस परियोजना में पार्टनरशिप करेगी।

जयपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि लघु उद्योग भारती का 175 सीटों वाला इनक्यूबेशन सेंटर युवाओं के लिए लॉन्चपैड साबित होगा और राजस्थान सरकार इस परियोजना में पार्टनरशिप करेगी।

सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र, जयपुर में आयोजित Ideathon 2025 समारोह में कर्नल राठौड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद की उपस्थिति में कहा कि स्टार्टअप्स भारत की विकास यात्रा का इंजन हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि स्टार्टअप्स ही भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे। इसी सोच के तहत लघु उद्योग भारती ने जयपुर में 175 सीट वाला इनक्यूबेशन सेंटर शुरू किया है। यहां इनक्यूबेट होने वाली कंपनियां न केवल रोजगार सृजन करेंगी बल्कि राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देंगी।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पहले ही स्टार्टअप इकोसिस्टम में मजबूत उपस्थिति दर्ज कर चुका है। वर्तमान में राज्य में 6,500 से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं। उन्होंने जीएसटी 2.0 को भी बड़ा सुधार बताते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा।

कार्यक्रम के दौरान कर्नल राठौड़ ने 11वीं कक्षा की छात्राओं की सराहना की, जिन्होंने प्रस्तुति देकर सॉल्यूशन-ओरिएंटेड सोच का प्रदर्शन किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!