Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Jul, 2025 04:26 PM

उदयपुर पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में बुधवार अलसुबह एक साथ शहर और जिले के विभिन्न पुलिस थानों में सैकड़ों स्थानों पर...
उदयपुर/जयपुर, 17 जुलाई 2025। उदयपुर पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में बुधवार अलसुबह एक साथ शहर और जिले के विभिन्न पुलिस थानों में सैकड़ों स्थानों पर दबिश दी गई। इस विशेष पहल के तहत पुलिस ने 402 अपराधी और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिससे जिले भर में हड़कंप मच गया।
एसपी गोयल ने बताया कि इस 'ऑपरेशन क्लीन' में 130 से अधिक पुलिस टीमों के 550 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बुधवार अलसुबह शहर और जिले में एक साथ बदमाशों के 860 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई।
इस कार्रवाई में उदयपुर पुलिस ने कुल 402 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 91 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, हत्या और लूट जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 7 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 14 अभियुक्त तथा 258 व्यक्तियों को निरोधात्मक प्रावधानों के तहत पाबंद किया गया।
माइनर एक्ट के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर 20 अभियुक्तो को तथा अन्य अधिनियमों में 12 प्रकरण दर्ज कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 94 हिस्ट्रीशीटरों की भी जांच कर पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक गोयल ने साफ किया कि अपराधियों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और उन्होंने आमजन से अपराध की सूचना पुलिस को देने की अपील की है, पहचान गोपनीय रखी जाएगी।