Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 31 Jul, 2025 02:40 PM

जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक व्यापारी के अपहरण की गुत्थी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है। क्रिप्टोकरेंसी डील के बहाने जयपुर के व्यापारी को दिल्ली IGI एयरपोर्ट से अगवा करने वाला आरोपी मनिंदर उर्फ मोनू आखिरकार राजस्थान के भिवाड़ी...
जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक व्यापारी के अपहरण की गुत्थी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है। क्रिप्टोकरेंसी डील के बहाने जयपुर के व्यापारी को दिल्ली IGI एयरपोर्ट से अगवा करने वाला आरोपी मनिंदर उर्फ मोनू आखिरकार राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की। आरोपी की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी निवासी मोनू के रूप में हुई है, जो राजस्थान के कुख्यात पपला-महाकाल गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। वह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है।
नाम बदलकर बना सिक्योरिटी गार्ड
गिरफ्तारी से बचने के लिए मनिंदर ने भिवाड़ी (तप्पुखेड़ा) की एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रखी थी। उसने वहां अपना नाम बदल लिया था और नकली पहचान के सहारे पुलिस की नजरों से बचता रहा। 2023 में उसने जयपुर के एक व्यापारी को क्रिप्टो डील का झांसा देकर IGI एयरपोर्ट से किडनैप किया था। फिर मारपीट कर उससे पैसे, मोबाइल और डेबिट कार्ड लूट लिए। इस मामले में उसे बेल मिली थी लेकिन वह तब से फरार था।
पहले भी कर चुका है अपहरण, 1.30 लाख की ली थी फिरौती
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2018 में भी मोनू ने बिटकॉइन डील के बहाने एक शख्स का अपहरण किया था। उस वक्त पीड़ित के दोस्त ने ₹1.30 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर उसकी जान बचाई थी।
लॉरेंस-गोदारा गैंग से कनेक्शन
मनिंदर ने पूछताछ में यह भी कबूला कि उसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग से भी रहा है। उसने राजस्थान में एक शराब कारोबारी की हत्या की कोशिश की बात भी मानी है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश कर रही है।