जयपुर में भारी बारिश होने पर जलभराव पर जेडीए का एक्शन

Edited By Shruti Jha, Updated: 30 Jul, 2025 07:56 PM

jda s action on waterlogging due to heavy rains in jaipur

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन एवं नेतृत्व में बुधवार को भारी बारिश के बीच जयपुर विकास प्राधिकरण सुबह से ही अलर्ट मोड पर रहा। जेडीए की टीमें फील्ड में लगातार काम कर रही हैं जिससे शहर में जलभराव की समस्या से निपटा जा सके। प्रत्येक जोन स्तर पर...

जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर

जयपुर में भारी बारिश होने पर जलभराव पर जेडीए का एक्शन

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से हुए जल भराव की समस्या का किया तत्काल निस्तारण

समस्त अभियंता रहे फील्ड में

आमजन को पहुंचाई तुरंत 

जयपुर, 30 जुलाई।  मुख्यमंत्री  के निर्देशन एवं नेतृत्व में बुधवार को भारी बारिश के बीच जयपुर विकास प्राधिकरण सुबह से ही अलर्ट मोड पर रहा। जेडीए की टीमें फील्ड में लगातार काम कर रही हैं जिससे शहर में जलभराव की समस्या से निपटा जा सके। प्रत्येक जोन स्तर पर अभियंताओं की टीमें पंपों से पानी निकालने और नालों पर जमे कचरे को हटाने में जुटी रही हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जेडीसी और निदेशक अभियांत्रिकी खुद स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए थे। जेडीए आमजन की सेवा में तत्पर है।

जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के निर्देशन में शहर में निरंतर हो रही भारी बारिश से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए बुधवार सुबह हुई भारी वर्षा के तुरंत बाद जेडीए के समस्त अभियंताओं को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए। इन निर्देशों के क्रम में अभियंताओं ने तत्परता दिखाते हुए अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण और मॉनिटरिंग की तथा जनहित एवं सुगम यातायात हेतु जल निकासी के त्वरित इंतजाम किए।

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं जल भराव की समस्या के निस्तारण का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। जयपुर में अत्यधिक बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जेडीए पूरी तरह सक्रिय है। प्राधिकरण की टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं, पंपों से पानी निकालने और सड़क का कचरा जो बॉक्स ड्रेन की ग्रेटिंग को रोक रहा है, उस कचरे को बारिश के दौरान ही हटाने का काम किया गया। शहर में जगह—जगह ट्रैक्टर ट्रॉली में डब्ल्यूएमएम, मोर्रम, मिट्टी के कट्टों से खड्डों को भरा जा रहा है। 

जेडीए द्वारा जयपुर शहर में 30 से ज्यादा स्थानों पर बुधवार सुबह ही ही पंप लगवाकर तुरंत प्रभाव से जल निकासी करवाई गई। जिसके अंतर्गत कालवाड रोड, गांधी पथ वेस्ट, गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती, मीनावाला सिरसी रोड, रामपुरा रोड कल्याण नगर, सचिवालय विहार, शांति विहार, बृज विहार, वीआईटी रोड, मदरामपुरा कच्ची बस्ती, कालवाड रोड, निवारू रोड, आनंद लोक अंडरपास, तेजाजी मंदिर, बढारना सब्जी मंडी, वाटिका रोड, करणी पैलेस रोड,​ चित्रकूट पीआरएन पर जल निकासी करवाई गई। 

अधिकांश अंडरपासों पर इस मानसून में जल भराव का सामना नहीं करना पड़ा। कुछ स्थानों पर समस्या उत्पन्न हुई, उन्हें तुरंत जल भराव से मुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त पानीपेच, कल्याण नगर अंडरपास, अर्जुन नगर अंडरपास, गोपालपुरा बाईपास, होटल पलक पैराडाईज, दादी का फाटक अंडरपास, बेनाड रोड, खिरणी फाटक, ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास से घाट की गुनी, बालाजी मोड से इंदिरा गांधी नगर के बीच जगतपुरा आरओबी के नीचे इत्यादि से कचरा हटाकर बुधवार सुबह ही तुरंत प्रभाव से जल निकासी सुनिश्चित की गई। नगर निगम कार्यालय, टोंक रोड पर पंप का उपयोग करके सड़क और नाली के खुले स्थानों से घास एवं कचरा, मलबा और अपशिष्ट पदार्थ को हटाया जाकर जल निकासी करवाई गई। 

उल्लेखनीय है कि जेडीए के सभी अभियंता विभिन्न क्षेत्रों में आ रही कठिनाइयों के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर नियमित रूप से युद्ध स्तर पर वर्षा जनित समस्याओं के निराकरण का कार्य कर रहे हैं, जिससे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था एवं वर्षा जनित समस्याओं में सुधार हो रहा है। जेडीए का प्रयास है कि आमजन को सुरक्षित एवं सुगम यातायात उपलब्ध करवाया जाये। 

वर्षाजनित समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु बाढ नियंत्रण हेतु केन्द्रीय बाढ  नियंत्रण केन्द्र बनीपार्क के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार उप बाढ नियंत्रण केन्द्र स्वेज फार्म कम्युनिटी सेंटर जोन-5, वैशाली नगर कम्युनिटी सेंटर जोन-7 एवं दांतली जोन 9 में एवं विद्याधरनगर सेक्टर-4 में निर्मित सामुदायिक केन्द्र, अधिशाषी अभियंता जोन 2, सामुदायिक केन्द्र सायपुरा, जयपुर अधिशाषी अभियंता जोन-8, सामुदायिक केन्द्र पालडी मीणा, जयपुर, अधिशाषी अभियंता जोन-10, मुहाना मण्डी, जयपुर, अधिशाषी अभियंता जोन-11 एवं हाथोज, जेडीए स्कीम, अधिशाषी अभियंता जोन 12ए, सहित आठ स्थानो पर स्थापित किये गए हैं। जहां  आज तक कुल 1138 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1133 शिकायतों का निवारण किया का चुका है. आज दिनांक तक 97750 मिट्टी के कट्टे भेजे जा चुके हैं. आक दिनांक तक कुल 269 स्थलों पर पंप भेजे जा चुके हैं

जेडीए ने आमजन से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

जेडीए द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में भविष्य में वर्षा जनित समस्याओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के नेतृत्व में दीर्घकालिक योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!