Edited By Anil Jangid, Updated: 11 Dec, 2025 04:26 PM

राजस्थान में लोगों को धमकियां देने के मामलों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रही है। हाल ही में जयपुर में हाईकोर्ट और कोटा में कलेक्ट्रेट को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मामला ठंडा भी नहीं पड़ा की अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर...
जयपुर। राजस्थान में लोगों को धमकियां देने के मामलों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रही है। हाल ही में जयपुर में हाईकोर्ट और कोटा में कलेक्ट्रेट को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मामला ठंडा भी नहीं पड़ा की अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व सांसद रहे मानवेंद्र सिंह जसोल को विदेश से धमकी दी गई है। जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मानवेंद्र सिंह को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी इनपुट मिले है की उनकी जान को खतरा हो सकता है। सीआईडी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने मानवेंद्र सिंह की सुरक्षा बढा दी है। उनकी सुरक्षा में पुलिस के चार जवान लगाए गए हैं। ये चारों सुरक्षाकर्मी राउंड द क्लॉक मानवेंद्र सिंह के साथ रहेगे।
भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह जसोल भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनका परिवार पिछले कई दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं। खुद मानवेंद्र सिंह जसोल लोकसभा सांसद और विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में वे भाजपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2013 में वे जैसलमेर की शिव विधानसभा सीट से विधायक भी निर्वाचित हुए थे। जसोल के परिवार की पश्चिमी राजस्थान में अच्छी पकड़ मानी जाती है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अनदेखी करने से मानवेंद्र सिंह भी भाजपा से खफा रहे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले वे कांग्रेस में शामिल हो गए और वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने भी चहेती सीट से टिकट देने के बजाय सिवाना से टिकट दे दिया। सिवाना में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे तीसरे स्थान पर खिसक गए। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वे फिर से भाजपा में लौट आए। 12 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानवेंद्र सिंह जसोल की घर वापसी कराई।