Edited By Kailash Singh, Updated: 04 Aug, 2025 04:51 PM

जयपुर इन दिनों मानसून टूरिज्म का नया हॉटस्पॉट बन गया है। हरियाली, ऐतिहासिक किले, और वाइल्डलाइफ के अनोखे मेल ने शहर को पर्यटकों की पहली पसंद बना दिया है। राजस्थान में जहां मानसून आमतौर पर सूखा ही रहता है, वहीं इस बार जयपुर ने इस मौसम को पर्यटन के...
जयपुर बना मानसून टूरिज्म की पहली पसंद, ट्रैकिंग से लेकर लेपर्ड सफारी तक हर अनुभव कर रहा आकर्षित
जयपुर इन दिनों मानसून टूरिज्म का नया हॉटस्पॉट बन गया है। हरियाली, ऐतिहासिक किले, और वाइल्डलाइफ के अनोखे मेल ने शहर को पर्यटकों की पहली पसंद बना दिया है। राजस्थान में जहां मानसून आमतौर पर सूखा ही रहता है, वहीं इस बार जयपुर ने इस मौसम को पर्यटन के बड़े अवसर में बदल दिया है।
किले, झीलें और जंगल—हर कोना बना आकर्षण
मानसून की फुहारों में आमेर किला, नाहरगढ़, जलमहल और आमागढ़ जैसे ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। हरे-भरे जंगलों और घाटियों में बना झालाना लेपर्ड सफारी मानसून में खासा लोकप्रिय हुआ है। वहीं, आमेर के आसपास ट्रैकिंग ट्रेल्स और जंगल ट्रेक एडवेंचर प्रेमियों को आकर्षित कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जयपुर
मानसून के दौरान जयपुर के प्राकृतिक दृश्य और जंगलों के वीडियो इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ‘एक्सपीरिएंस बेस्ड टूरिज्म’ की तलाश में युवा और कपल्स बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: फैमिली और वाइल्डलाइफ टूरिज्म का केंद्र
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क अब मानसून में एडवेंचर और फैमिली टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां टाइगर, लेपर्ड, हाइना और अन्य वन्यजीवों को खुले में देखने का मौका मिलता है। बर्ड वॉचिंग, सफारी और एजुकेशनल टूरिज्म के लिए भी यह पार्क उपयुक्त साबित हो रहा है। पार्क में मानसून ट्रेल्स, ईको-फ्रेंडली ट्रैकिंग रूट्स और रेन शेल्टर जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
कूकस और नाहरगढ़ बेल्ट में बढ़ा ट्रेकिंग और होमस्टे क्रेज
नाहरगढ़-कूकस बेल्ट में बने नेचर रिजॉर्ट्स और होमस्टे मानसून में हाउसफुल हैं। ट्रेकिंग, नाइट सफारी, बोनफायर कैंपिंग और जंगल वॉक जैसे अनुभव पर्यटकों को खूब भा रहे हैं। युवाओं के बीच इन गतिविधियों का खास क्रेज देखा जा रहा है। योगा सेंटर और कैफे कल्चर भी इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है।
टूरिज्म से जुड़ा हर सेक्टर लाभ में
मानसून सीजन में पर्यटन कारोबारियों को करीब 20% ज्यादा पर्यटक मिले हैं। होटल, कैफे, गाइड्स, ट्रैकिंग ऑपरेटर्स और वन्यजीव क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ हुआ है। साथ ही, लोकल आर्ट, हैंडीक्राफ्ट और फूड को भी प्रमोशन मिला है।
'मानसून विंडो' अभियान बना सहारा
राज्य पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित ‘मानसून विंडो’ अभियान को लेकर भी उम्मीदें बढ़ी हैं। इससे जयपुर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म मैप पर और मजबूती मिलेगी।
वीकेंड टूरिज्म और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिला संबल
जयपुर अब जयपुराइट्स के लिए वीकेंड एडवेंचर डेस्टिनेशन भी बनता जा रहा है। इससे स्थानीय रोजगार और ग्रामीण पर्यटन को भी नई ऊर्जा मिली है।