नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे पर ह्यूंडई की बड़ी पहल, ‘ह्यूंडई होप फॉर कैंसर’ ने भारत में कैंसर केयर को दी नई दिशा

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Nov, 2025 08:07 PM

hyundai s big initiative on national cancer awareness day

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने भारत में कैंसर केयर के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

जयपुर । राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने भारत में कैंसर केयर के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। आईआईटी मद्रास के सहयोग से सितंबर 2025 में शुरू की गई इस पहल ‘ह्यूंडई होप फॉर कैंसर’ ने अब तक हजारों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

भारत का पहला ओपन-एक्सेस कैंसर जीनोम डाटाबेस
इस पहल के तहत IIT मद्रास में देश का पहला कम्युनिटी-बेस्ड कैंसर टिश्यू बायोबैंक — ‘ह्यूंडई सेंटर फॉर कैंसर जीनोमिक्स’ स्थापित किया गया है। इसके साथ ही भारत का पहला ओपन-एक्सेस कैंसर जीनोम डाटाबेस ‘भारत कैंसर जीनोम एटलस (BCGA)’ लॉन्च किया गया है, जो कैंसर रिसर्च और पर्सनलाइज्ड ऑन्कोलॉजी को नई दिशा देगा।

ह्यूंडई की प्रतिबद्धता
HMIL के एवीपी और हेड – कॉर्पोरेट अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एवं सोशल, पुनीत आनंद ने कहा –
“ह्यूंडई होप फॉर कैंसर से हमारा विश्वास झलकता है कि टेक्नोलॉजी, सहानुभूति और सहयोग के जरिये कैंसर केयर में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। हम 56 करोड़ रुपये के सोशल इम्पैक्ट निवेश के साथ हर नागरिक को समय पर और सम्मानजनक कैंसर केयर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अब तक की प्रमुख उपलब्धियां, सामुदायिक पहुंच एवं स्क्रीनिंग
तमिलनाडु में 109 जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप आयोजित
11,095 लोगों की कैंसर जांच
448 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें सरकारी अस्पतालों में एडवांस केयर के लिए रेफर किया गया
स्क्रीनिंग में ओरल, सर्विकल, ब्रेस्ट, कोलन और प्रोस्टेट कैंसर शामिल

कैंसर टिश्यू बायोबैंक एवं जीनोमिक सिक्वेंसिंग
1,104 कैंसर टिश्यू सैंपल एकत्रित
528 पीडियाट्रिक ल्यूकेमिया मामलों की फुल-जीनोम सिक्वेंसिंग
भारत के लिए विशेष बायोमार्कर जीन पैनल विकसित करने पर शोध जारी

एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान
तमिलनाडु के अरियालूर, विरुधुनगर और सलेम जिलों में 525 लड़कियों को एचपीवी टीका लगाया गया
साझेदारी: कोर्कीनोस हेल्थकेयर एवं कैंसर रिसर्च एंड रिलीफ ट्रस्ट (CRRT)

आगे की योजनाएं
देशभर में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए मुफ्त कैंसर उपचार
वित्त वर्ष 2026 तक 100 से अधिक लैब प्रोफेशनल्स को जीनोमिक सिक्वेंसिंग में ट्रेनिंग
कैंसर स्क्रीनिंग वैन अब तक तमिलनाडु के 17 जिलों में पहुंची, जल्द हरियाणा और महाराष्ट्र में भी विस्तार
अगले 4 वर्षों में 225+ कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप,
1.27 लाख लोगों तक पहुंच और 5,000+ लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन देने का लक्ष्य

‘ह्यूंडई होप फॉर कैंसर’ न केवल तकनीकी दृष्टि से उन्नत पहल है, बल्कि यह भारत में सामुदायिक स्तर पर कैंसर से लड़ने की एक आशा की किरण भी है। यह पहल दिखाती है कि जब कॉर्पोरेट सेक्टर, वैज्ञानिक संस्थान और समाज मिलकर काम करते हैं, तो बदलाव संभव है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!