जयपुर के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी: तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी कल, हर तीसरे बुजुर्ग को मिलेगा मौका

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 24 Aug, 2025 03:23 PM

good news for the elderly in jaipur

जयपुर। राजस्थान के बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस साल प्रदेशभर से 56 हजार बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थाटन का अवसर मिलेगा।

जयपुर। राजस्थान के बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस साल प्रदेशभर से 56 हजार बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थाटन का अवसर मिलेगा। जिलेवार लॉटरी प्रक्रिया 25 से 29 अगस्त तक होगी और जयपुर जिले की लॉटरी सोमवार को निकलेगी।

इस योजना में 2025-26 के लिए कुल 1,15,302 फार्म भरे गए और 1,84,494 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया। सीमित कोटे के कारण औसतन जयपुर से हर तीसरे बुजुर्ग और प्रदेशभर से हर चौथे आवेदक को ही यात्रा का अवसर मिलेगा।

जयपुर से इस बार 4,905 बुजुर्ग चयनित होंगे, जिनमें से 4,379 रेल मार्ग और 526 हवाई मार्ग से तीर्थयात्रा करेंगे। प्रदेशभर से छह हजार वरिष्ठजन हवाई मार्ग से नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे।

यात्रा की प्राथमिकता सूची में रामेश्वरम-मदुरई सबसे पहले और बिहार शरीफ सबसे अंतिम स्थान पर है। इसके अलावा जगन्नाथपुरी-कोणार्क और गंगासागर को भी बड़ी संख्या में प्राथमिकता दी गई है।

हाल-ए-राजस्थान

1,15,302 फार्म भरे गए

1,84,494 बुजुर्गों ने आवेदन किया

हाल-ए-जयपुर

11,378 फॉर्म भरे

18,423 वरिष्ठजन ने किया आवेदन

4,905 बुजुर्गों को यात्रा का मौका

4,379 रेल मार्ग, 526 हवाई मार्ग से

सलूंबर से सबसे कम 463 यात्री जाएंगे

पहली ट्रेन 1 सितंबर को रवाना होगी। विभाग ने आश्वासन दिया है कि बुजुर्गों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!