Edited By Anil Jangid, Updated: 05 Jan, 2026 03:35 PM

जयपुर। राजस्थान सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को राज्य सरकार की ओर से सालाना 3000 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं। यानी किसान को कुल...
जयपुर। राजस्थान सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को राज्य सरकार की ओर से सालाना 3000 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं। यानी किसान को कुल 9000 रुपये प्रति वर्ष मिलते हैं।
योजना की चौथी किस्त 18 अक्टूबर 2025 को जारी की गई थी, जिसमें 74 लाख किसानों को 1000 रुपये मिले थे। अब पांचवीं किस्त का इंतजार है। अनुमान है कि यह किस्त नए साल के पहले महीने में जारी हो सकती है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जो पीएम किसान योजना के पात्र हैं और जिनका नाम फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज है। आवेदन pmkisan.gov.in या सीएससी-ईमित्र केंद्रों के जरिए किया जा सकता है।
यह योजना किसानों की आय बढ़ाने, खेती के खर्च पूरे करने और उन्हें कर्ज से बचाने की दिशा में राज्य सरकार का अहम कदम मानी जा रही है।