राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 02 Oct, 2025 06:10 PM

floral tributes to mahatma gandhi and lal bahadur shastri on their birth anniver

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पं. गिरिराज बालोरिया ने भजन प्रस्तुत किए, सरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरूवाणी, फादर विजय पॉल ने बाईबल तथा कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतों को पढ़ा। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस पार्टी के विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण सहित अनेक कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि दी।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समस्त नेता एवं कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार एवं राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान जो जनकल्याणकारी योजनायें शुरू की थी वे सभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भावनाओं के अनुरूप जनसेवा को समर्पित थी, लेकिन जबसे केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से इन योजनाओं को ठण्डे बस्ते में डालकर जनता के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले शिक्षा के मंदिर में शस्त्र पूजन का आयोजन कर रहे हैं जो गलत है, शिक्षा के मंदिर में केवल शिक्षा होनी चाहिए, ना कि शस्त्र की पूजा और शांतिपूर्वक संवैधानिक अधिकारों के तहत् जब विद्यार्थी इसका विरोध करते हैं तो उन्हें शस्त्रों से मारपीट कर घायल किया गया और पुलिस में इसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की, जबकि कई छात्र बुरी तरह से घायल है, उनके शरीर पर हथियारों के घाव के निश

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!