उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुरलीपुरा जोन में शहरी सेवा शिविर का किया निरीक्षण, जनता को मिल रहा सीधा लाभ

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 29 Sep, 2025 04:58 PM

diya kumari inspected the urban service camp in murlipura zone

मुरलीपुरा जोन कार्यालय में आयोजित शहरी सेवा शिविर का सोमवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से शिविर की कार्यप्रणाली और...

जयपुर । मुरलीपुरा जोन कार्यालय में आयोजित शहरी सेवा शिविर का सोमवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से शिविर की कार्यप्रणाली और जनता को मिल रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। दिया कुमारी ने शिविर में आए नागरिकों से भी संवाद किया और उनसे जाना कि उन्हें किन-किन सेवाओं का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य यही है कि आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो और उन्हें दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। कई लोग जो वर्षों से परेशान थे, उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। यह शिविर सरकार की सेवा-भावना का प्रमाण हैं।” नागरिकों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निशुल्क बिजली-पानी योजना, पट्टों का वितरण , प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0, खाद्य सुरक्षा लाभार्थी, स्वनिधि योजना लाभार्थी को सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई गईं।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी उत्पादों से दूरी बनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्वरोजगार के अधिक अवसर भी प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में मुरलीपुरा जोन डीसी पवन शर्मा , चेयरमैन रश्मि सैनी, पार्षद दीपमाला शर्मा, पार्षद मीनाक्षी शर्मा, पार्षद सुरेश जांगिड़, पार्षद सुरेश सैनी सहित अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!