भाजपा कार्यालय में “कलाम को सलाम” कार्यक्रम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Jul, 2025 08:24 PM

salute to kalam program at bjp office

जयपुर । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रविवार को भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर “कलाम को सलाम” विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रहे,...

जयपुर । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रविवार को भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर “कलाम को सलाम” विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रहे, वहीं गोष्ठी की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने की तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री एम.के चिश्ती रहे। 
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डॉ. कलाम के जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि “मिसाइल मैन डॉ. कलाम का संपूर्ण जीवन देश के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने विज्ञान, तकनीक और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस ने वर्षों तक अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के समग्र विकास के लिए ठोस कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की बदलती सोच उन लोगों के लिए जवाब है जो अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अब वोट बैंक के लिए नहीं, विकास की राजनीति होनी चाहिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने 51 मुस्लिम युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। 

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एम.के. चिश्ती ने कहा कि आज जरूरत है कि हम डॉ. कलाम की तरह राष्ट्र को प्रथम रखें। उन्होंने बताया कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी समुदायों तक पहुँचाया है। भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी ने कहा कि डॉ. कलाम की जीवन गाथा न केवल प्रेरक है, बल्कि यह देश के लिए संकल्प का मार्ग है। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को धोखा दिया है और मुस्लिम समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। उन्हें धमकाया जाता रहा है, मुसलमानों को पढ़ने लिखने तक नहीं दिया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुसलमानों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है।  गोष्ठी के अंत में वक्ताओं ने डॉ. कलाम के विचारों और कार्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

इस अवसर पर जयपुर शहर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, प्रदेश प्रभारी जोसेफ जॉन हॉकिंस, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीणा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान, फिरोज खान पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रेशमा हुसैन, पूर्व प्रदेश महामंत्री मुनव्वर खान, आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नय्यर, प्रदेश आईटी संयोजक मोहम्मद इरशाद खान, जयपुर शहर महामंत्री परवेज खान सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मोर्चा प्रदेश मंत्री एडवोकेट मुराद अली शेख ने किया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!