उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आर्मी कैंप में जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2025 07:28 PM

deputy cm celebrated rakshabandhan by tying rakhi to soldiers in arm

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में रक्षाबंधन का पर्व सैनिकों के साथ मनाया। इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी गई।...

जयपुर,9 अगस्त 2025 । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में रक्षाबंधन का पर्व सैनिकों के साथ मनाया। इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी गई। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।

हमारे देश का गर्व है हमारी सेना- दिया कुमारी
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारी सेवा के लिए जो बलिदान और समर्पण हमारे जवान करते हैं, वह सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी अनेक अवसरों पर हमारे सैनिकों के बीच त्यौहार मनाते हैं, और उनसे ही मैंने यह प्रेरणा ली है।” उन्होंने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि “देश के लिए इस अभियान में हमारी सेना ने जो साहसिक कार्य किया, वह अविस्मरणीय है। हर समय हमारी सेना दुश्मन के सामने मजबूती से खड़ी रहती है।”

उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। केंद्र सरकार ने सेना को निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता दी, जो एक महत्वपूर्ण फैसला था। इसी कारण आज हमारा देश सुरक्षित है और हम सभी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!