Edited By Shruti Jha, Updated: 27 Jul, 2025 08:23 PM

जयपुर में बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी (BOJ) — आभूषण उद्योग को समर्पित एक परिष्कृत नया मंच — का शुभारंभ राजस्थान की माननीय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और ज्वेलर्स एसोसिएशन शो (JAS) के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला द्वारा किया गया।
त्वरित प्रकाशन हेतु
जयपुर, 27 जुलाई 2025
बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी (BOJ) का शुभारंभ दीया कुमारी और राजू मंगोड़ीवाला द्वारा
जयपुर में बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी (BOJ) — आभूषण उद्योग को समर्पित एक परिष्कृत नया मंच — का शुभारंभ राजस्थान की माननीय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और ज्वेलर्स एसोसिएशन शो (JAS) के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला द्वारा किया गया।
BOJ की स्थापना गुंजन जैन द्वारा की गई है, जो 23 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली ज्वेलरी पब्लिशिंग इंडस्ट्री की अनुभवी प्रोफेशनल हैं। यह मंच पूरे आभूषण जगत — परंपरागत ब्रांड्स, युवा डिज़ाइनर्स, रत्न व्यापारियों, निर्माताओं और रिटेलर्स — की आवाज़ बनने की दिशा में कार्य करेगा।
“यह उद्देश्य और दृष्टिकोण वाला एक मंच है। दो ऐसे विशिष्ट जनों के हाथों इसका शुभारंभ होना, जो सांस्कृतिक गौरव और व्यापारिक नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं, मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है,” — गुंजन जैन, संस्थापक, BOJ।
BOJ का प्रमुख उद्देश्य जयपुर और इसकी आभूषण उद्योग को वैश्विक स्तर पर ले जाना है। यह मंच जयपुर की समृद्ध कारीगरी, रत्नों की परंपरा और अनूठे डिज़ाइन दृष्टिकोण को दुनिया भर में पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पहले अंक में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के विचारपूर्ण कॉलम, उभरते रुझानों की जानकारी, और उद्योग के अग्रणी व्यक्तित्वों के विशेष साक्षात्कार शामिल हैं। वेबसाइट और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से इसकी मजबूत डिजिटल उपस्थिति BOJ को आधुनिक ज्वेलरी संवाद का एक नया रूप देगी।
यह शुभारंभ परंपरा और नवाचार के संगम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है — जिसकी आभूषण उद्योग को लंबे समय से प्रतीक्षा थी।