उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधाधर नगर के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

Edited By Kailash Singh, Updated: 02 Aug, 2025 07:12 PM

diya kumari took a review meeting of development works

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सचिवालय में विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जलदाय विभाग, मेडिकल, मेट्रो, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी,...

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधाधर नगर के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

जयपुर, 2 अगस्त 2025। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सचिवालय में विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जलदाय विभाग, मेडिकल, मेट्रो, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, वन विभाग, आरआईआईसीओ सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं जैसे जलभराव, सड़कों की क्षति, सीवर लाइन डैमेज, नालों की सफाई एवं जल निकासी के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों एवं मुख्य मार्गों पर आवश्यकतानुसार त्वरित सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स, सामुदायिक भवन, सीवर लाइन शिफ्टिंग, सड़क निर्माण, नाला सफाई, स्कूल व आंगनबाड़ी मरम्मत एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाएं लंबित हैं, उनकी अद्यतन स्थिति जल्द प्रस्तुत की जाए एवं कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।

बैठक में नाड़ी फाटक, सीतावाली फाटक, हसनपुरा घाटी, अम्बाबाड़ी सब्ज़ी मंडी, वीकेआई क्षेत्र, नीवास रोड, सीकर रोड, सूरज नगर, गोकुल विहार आदि स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों और बाधाओं की समीक्षा की गई।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि “जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और सुनिश्चित करें कि जनता को राहत शीघ्र मिले।” । बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन योजनाओं को बजट में स्वीकृति मिल चुकी है, उनकी प्रगति की रिपोर्ट आगामी मीटिंग्स में प्रस्तुत की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!