Bhajanlal Govt ला रही 12 और नई पॉलिसी, राजस्थान ऐसे बनेगा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर

Edited By Anil Jangid, Updated: 04 Nov, 2025 03:57 PM

bhajanlal to introduce 12 new policies rajasthan to be a global capability cente

राजस्थान की भजनलाल सरकार में लगातार नीतिगत बदलाव का दौर चल रहा है। जिसके चलते पहले 22 पॉलिसी में बड़े बदलाव किए गए थे जिसके बाद अब सरकार 12 और नई पॉलिसी लाने जा रही है। इसमें कृषि से एयरोस्पेस और एआइ से ग्रीन ग्रोथ तक के सेक्टर शामिल हैं।डिफेंस और...

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार में लगातार नीतिगत बदलाव का दौर चल रहा है। जिसके चलते पहले 22 पॉलिसी में बड़े बदलाव किए गए थे जिसके बाद अब सरकार 12 और नई पॉलिसी लाने जा रही है। इसमें कृषि से एयरोस्पेस और एआइ से ग्रीन ग्रोथ तक के सेक्टर शामिल हैं।डिफेंस और एयरो स्पेस के कल-पुर्जे भी यहीं बनें, इसके लिए आत्मनिर्भर भारत डिफेंस नीति के तहत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर टारगेट किया है।

 

अपनी पॉलिसी के तहत राजस्थान सरकार देश-विदेश की बड़ी कंपनियों पर फोकस कर रही है।इसी तरह एआई और मशीन लर्निंग पर फोकस करते हुए राज्य को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर का नया केंद्र बनाने की दिशा भी तय की जा रही है, ताकि युवाओं को बेंगलूरु, हैदराबाद आदि स्थानों पर नहीं जाना पड़े। विशेषज्ञों का मानना है कि भजनलाल सरकार लगातार नई नीति जारी करने से लेकर बड़े बदलाव तो कर रही है, लेकिन इसका लाभ सही तरीके से सही लोगों तक पहुंचे, इसकी मॉनिटरिंग भी जरूरी है। इसके लिए फीडबैक और मूल्यांकन तंत्र बने।

 

जिन पॉलिसी को भजनलाल सरकार लेकर आ रही है उनमें एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग, नई औद्योगिक नीति, एआइ और मशीन लर्निंग, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, नई पर्यटन नीति, ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट नीति, स्पोर्ट्स नीति, एग्रो फॉरेस्ट्री, आईटी आउटसोर्सिंग और फॉरेस्ट नीति, ट्रेड प्रमोशन नीति, सेमीकंडक्टर पॉलिसी, और स्पेस और एयरो डिफेंस नीति शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!