Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Jan, 2026 06:58 PM

जयपुर। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि चौमूं में अराजकता फैलाने वाले पत्थरबाजों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है। संपूर्ण राजस्थान में चौमूं की घटना से उद्दंडियों ने माहौल, भाईचारा, समृद्धि और विकास को खराब करने का प्रयास किया था।
जयपुर। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि चौमूं में अराजकता फैलाने वाले पत्थरबाजों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है। संपूर्ण राजस्थान में चौमूं की घटना से उद्दंडियों ने माहौल, भाईचारा, समृद्धि और विकास को खराब करने का प्रयास किया था। राज्य सरकार और पुलिस की यह कार्रवाई उनके लिए सजा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कायदे में रहेंगे तो फायदें में रहेंगे। अगर नियम कायदे के बाहर काम करेंगे तो पुलिस प्रशासन की कार्रवाई होगी।
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने प्रदेश के विकास एवं समृद्धि में सभी के योगदान और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कभी पत्थरबाज हुआ करते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी ने ऐसे लोगों के हाथों में कलम और रोजगार दिया। जिससे कश्मीर में अच्छी शिक्षा है और वह व्यापार से विकास तथा समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि केन्द्र सरकार के मागदर्शन में राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में दो वर्ष में ऐतिहासिक विकास के काम हुए हैं। अगर प्रदेश की इस यात्रा में कोई खलल डालने और आबोहवा बिगाड़ने तथा कायदे से बाहर जाकर काम करने का प्रयास करेगा तो उसके लिए प्रशासन का डंडा तैयार रहेगा।